/newsnation/media/media_files/2025/10/10/muslim-voters-in-bihar-elections-2025-rss-master-plan-2025-10-10-11-01-19.jpg)
Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. खुद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका ऐलान किया है. देश में चुनाव हो और जाति की बात हो ऐसा ही नहीं सकता और ये तो बिहार है बाबू. बिहार में जातीय समीकरण और धार्मिक समीकरण बहुत मायने रखती है. यही वे फैक्टर हैं, जिससे मुख्यमंत्री की कुर्सी पक्की होती है.
बिहार में चुनाव के ऐलान से पहले ही भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू और जनसुराज सहित विभिन्न पार्टियों ने जातीय-धार्मिक समीकरणों को साधने की जुगत शुरू कर दी है. बिहार में हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम वोटरों की संख्या भी अच्छी खासी है. मुस्लिम वोटर विभिन्न सीटों को प्रभावित करते हैं. बिहार में मुस्लिम वोटरों की आबादी कितनी है, आइये जानते हैं…
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: 'अभी भी अगर किसी योग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं है तो वह अपील कर सकता है', CEC ने दी जानकारी
- बिहार में मुस्लिमों की कुल आबादी 17.7 प्रतिशत है, जो करीब 1.25 करोड़ हैं.
- 87 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की आबादी 20 प्रतिशत से अधिक है.
- 47 सीटों पर मुस्लिमों की आबादी 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत के बीच है.
- बिहार में कई सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या 20 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच में है.
- 50 सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर की स्थिति में हैं.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: इस दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी प्रशांत किशोर की पार्टी, खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी
आरएसएस ने बनाया मास्टर प्लान
आरएसएस ने उन सीटों के लिए अलग रणनीति बनाई है, जिन सीटों पर मुस्लिमों की आबादी निर्णायक स्थिति में है. मुस्लिमों के निर्णायक स्थिति में होने के वजह से जिन सीटों पर भाजपा कमजोर है, वहां संघ राष्ट्रवादी उम्मीदवार का फॉर्मूला अपना सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने मुस्लिम बहुल्य 52 सीटों को चिन्हित किया है, जहां उसे परेशानी हो सकती है. इनमें पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार सहित अन्य जिले शामिल हैं. 52 में से 47 मुस्लिम बहुल्य सीटों को संघ डेमोग्राफी बदलने का नतीजा मानता है. संघ इन इलाकों में पहले ही अपने स्वयंसेवकों को तैनात कर चुका है. भाजपा भी अपने नेताओं को यहां दो महीने की के लिए तैनात कर दिया है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: 'अभी भी अगर किसी योग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं है तो वह अपील कर सकता है', CEC ने दी जानकारी