/newsnation/media/media_files/2025/10/05/cec-gyanesh-kumar-press-confrence-today-bihar-elections-2025-2025-10-05-14-13-02.jpg)
EC PC Live
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमिशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी ज्ञानेश कुमार सहित अन्य इलेक्शन कमिश्नर शामिल हुए. बिहार दौरे के आखिरी दिन चुनाव आयोग ने अपने दौरे के दौरान किए गए कामों की जानकारी दी.
सीईसी ने सबसे पहले बीएलओ की तारीफ की
CEC कुमार ने कहा कि बिहार में हाल में मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम किया गया. हमारे सामने उपस्थित बीएलओ ने सिर्फ मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम ही नहीं किया बल्कि ऐसा काम किया, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. बिहार चुनाव में 90,217 बूथ लेवल अधिकारी हैं. जैसे बिहार के वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र का पथ दिखाया. वैसे ही आप सभी मतदाता सूची शुद्धिकरण के काम में देश भर के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे.
#WATCH | Patna, Bihar: Chief Election Commissioner (CEC) Gyanesh Kumar says, "Recently, the voter list cleansing work was carried out in Bihar, and the booth-level officers present before us not only carried out the work of cleansing the voter list in their booths, but 90,217… pic.twitter.com/oeGVllxD08
— ANI (@ANI) October 5, 2025
सभी नागरिकों से मतदान की अपील
कुमार ने कहा कि हम भारत के मतदाताओं को बधाई देते हैं. एसआईआर की सफल प्रक्रिया के लिए आप लोगों का धन्यवाद. मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के महापर्व को उसी उत्साह के साथ मनाएं जैसे आप लोग छठ मनाते हैं. उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक मतदान करें. अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें.
#WATCH | Patna, Bihar: Chief Election Commissioner (CEC) Gyanesh Kumar says, "We congratulate the voters of India. Thank you to everyone for the successful SIR process. I appeal to all the voters of Bihar to celebrate this festival of democracy with the same enthusiasm as you… pic.twitter.com/r1UPdFzrxG
— ANI (@ANI) October 5, 2025
22 नवंबर से पहले होगा चुनाव- ईसीई
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी ने कहा कि बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें से 2 एसटी और 38 एससी सीटे आरक्षित हैं. विधानसभा का वर्तमान कार्यालय 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है. चुनाव इससे पहले ही होगा. पहली बार चुनाव आयोग ने बीएलओ को ट्रेनिंग दी. 24 जून, 2025 को SIR शुरू हुआ और समय सीमा तक पूरा हो गया.
#WATCH | Patna, Bihar: Chief Election Commissioner (CEC) Gyanesh Kumar says, "Bihar has 243 assembly constituencies – 2 for STs and 38 for SCs. The term of the Bihar Legislative Assembly ends on November 22, 2025, and elections will be held before that time... The Election… pic.twitter.com/GcMeHEXbK5
— ANI (@ANI) October 5, 2025
अब भी अपील कर सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए
सीईसी कुमार ने साफ किया अगर फाइनल वोटर लिस्ट में भी किसी वैध उम्मीदवार को लगता है कि उसका नाम शामिल नहीं है तो वह अपील कर सकता है. वहीं, अगर किसी को लगता है कि किसी अवैध व्यक्ति का नाम सूची में शामिल है तो वह भी अपील कर सकता है. अगर दावे सही पाया जाता है तो इसे सुधारा जाएगा.