Bihar Elections: 'अभी भी अगर किसी योग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं है तो वह अपील कर सकता है', CEC ने दी जानकारी

EC Press Confrence LIVE : बिहार दौरे के अंतिम दिन चुनाव आयोग ने अपने दौरे की जानकारी दी. सीईसी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पूरे देश में शुरू किया जाएगा.

EC Press Confrence LIVE : बिहार दौरे के अंतिम दिन चुनाव आयोग ने अपने दौरे की जानकारी दी. सीईसी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पूरे देश में शुरू किया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CEC gyanesh kumar Press Confrence today Bihar Elections 2025

EC PC Live

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमिशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी ज्ञानेश कुमार सहित अन्य इलेक्शन कमिश्नर शामिल हुए. बिहार दौरे के आखिरी दिन चुनाव आयोग ने अपने दौरे के दौरान किए गए कामों की जानकारी दी.

Advertisment

सीईसी ने सबसे पहले बीएलओ की तारीफ की

CEC कुमार ने कहा कि बिहार में हाल में मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम किया गया. हमारे सामने उपस्थित बीएलओ ने सिर्फ मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम ही नहीं किया बल्कि ऐसा काम किया, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. बिहार चुनाव में 90,217 बूथ लेवल अधिकारी हैं. जैसे बिहार के वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र का पथ दिखाया. वैसे ही आप सभी मतदाता सूची शुद्धिकरण के काम में देश भर के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे.

सभी नागरिकों से मतदान की अपील

कुमार ने कहा कि हम भारत के मतदाताओं को बधाई देते हैं. एसआईआर की सफल प्रक्रिया के लिए आप लोगों का धन्यवाद. मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के महापर्व को उसी उत्साह के साथ मनाएं जैसे आप लोग छठ मनाते हैं. उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक मतदान करें. अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें.  

22 नवंबर से पहले होगा चुनाव- ईसीई

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी ने कहा कि बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें से 2 एसटी और 38 एससी सीटे आरक्षित हैं. विधानसभा का वर्तमान कार्यालय 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है. चुनाव इससे पहले ही होगा. पहली बार चुनाव आयोग ने बीएलओ को ट्रेनिंग दी. 24 जून, 2025 को SIR शुरू हुआ और समय सीमा तक पूरा हो गया.

अब भी अपील कर सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए

सीईसी कुमार ने साफ किया अगर फाइनल वोटर लिस्ट में भी किसी वैध उम्मीदवार को लगता है कि उसका नाम शामिल नहीं है तो वह अपील कर सकता है. वहीं, अगर किसी को लगता है कि किसी अवैध व्यक्ति का नाम सूची में शामिल है तो वह भी अपील कर सकता है. अगर दावे सही पाया जाता है तो इसे सुधारा जाएगा.

Bihar Elections 2025
Advertisment