/newsnation/media/media_files/2025/10/15/bihar-election-2025-2-2025-10-15-17-32-51.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 Photograph: (ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि इस बार पार्टी ने कला और सामाजिक क्षेत्र से आने वाले चेहरों को भी मौका दिया है. प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. मैथिली बिहार के मिथिला क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय हैं और उनकी उम्मीदवारी को बीजेपी की एक रणनीतिक चाल माना जा रहा है ताकि पार्टी सांस्कृतिक जुड़ाव के साथ स्थानीय भावनाओं को भी साध सके.
बक्सर से मैदान में होंगे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा
वहीं, दूसरी अहम घोषणा पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के नाम की है, जिन्हें बक्सर से टिकट दिया गया है. आनंद मिश्रा अपने सख्त और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें टिकट देकर प्रशासनिक अनुभव को राजनीतिक मैदान में उतारने की कोशिश की है.
अन्य कौन हैं प्रत्याशी?
बीजेपी की इस सूची में अन्य उम्मीदवारों में रामचंद्र प्रसाद (हायाघाट), रंजन कुमार (मुजफ्फरपुर), सुभाष सिंह (गोपालगंज), केदार नाथ सिंह (बनियापुर), छोटी कुमारी (छपरा), विनय कुमार सिंह (सोनपुर), बिरेन्द्र कुमार (रोसड़ा), डॉ. सियाराम सिंह (बाढ़), महेश पासवान (अगिआंव) और राकेश ओझा (शाहपुर) शामिल हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस सूची से बीजेपी ने साफ संकेत दिया है कि वह सामाजिक विविधता और नई पीढ़ी दोनों को प्रतिनिधित्व देना चाहती है. पार्टी की कोशिश है कि लोक संस्कृति, प्रशासनिक अनुभव और जमीनी कार्यकर्ताओं के संतुलन से बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करे.
अब देखना दिलचस्प होगा कि इन उम्मीदवारों में से कौन-कौन जनता के भरोसे पर खरे उतरते हैं और बिहार की राजनीति में नया अध्याय लिखते हैं. बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की है. कुल 12 नामों में लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट मिला है. पार्टी ने इस बार सांस्कृतिक और प्रशासनिक दोनों चेहरों पर दांव लगाया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने किया नामांकन, तीसरी बार राघोपुर सीट से लड़ रहे हैं चुनाव