Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने किया नामांकन, तीसरी बार राघोपुर सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट नामांकन दाखिल किया. वह इस सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि बिहार में इस बार दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होगा.

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट नामांकन दाखिल किया. वह इस सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि बिहार में इस बार दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav Photograph: (Social Media)

Bihar Election 2025: बिहार में अगले महीने दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर है. ऐसे में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को अपना नामांकन भर दिया. वह इस बार भी राघोपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. तेजस्वी लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जब वे नामांकन करने हाजीपुर पहुंचे तब उनके साथ उनकी पत्नी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

Advertisment

तीसरी बार राघोपुर से चुनावी मैदान में तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. नामांकन के बाद तेजस्वी यादव आरजेपी और महागठबंधन के घटक दलों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. माना जा रहा है तेजस्वी बुधवार को नामांकन दाखिल करने के बाद गुरुवार से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक, तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान रोजाना कम से कम 15 छोटी-बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

महागठबंधन के सभी दलों के लि चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी यादव पार्टी के उन स्टार प्रचारकों में  शामिल हैं जो आरजेडी ही नहीं बल्कि महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. इसीलिए राजद के साथ ही घटक दलों के उम्मीदवार भी किसी तेजस्वी यादव को अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं कराने पर जो दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि महागठबंधन के अगुआ होने की वजह से तेजस्वी के चुनाव प्रचार की रणनीति ऐसी बनाई जा रही है कि नेता प्रतिपक्ष अधिकतम विधानसभा में पार्टी और घटक दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकें और वोट मांग सकें. बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. जिसके लिए चुनाव प्रचार 4 नवंबर को थम जाएगा. जबकि दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी. जिसके लिए 9 नवंबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: जेडीयू ने जारी की पहली सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: किस पर सीट पर अटकी है चिराग और उपेंद्र की सुई, कैसे निकालेगी बीजेपी

Tejashwi yadav bihar-election bihar-elections Bihar Elections 2025 Bihar Election 2025
Advertisment