/newsnation/media/media_files/hOpOCmdHLyFtpRBkJRdc.jpg)
Tejashwi Yadav Photograph: (Social Media)
Bihar Election 2025: बिहार में अगले महीने दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर है. ऐसे में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को अपना नामांकन भर दिया. वह इस बार भी राघोपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. तेजस्वी लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जब वे नामांकन करने हाजीपुर पहुंचे तब उनके साथ उनकी पत्नी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
तीसरी बार राघोपुर से चुनावी मैदान में तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. नामांकन के बाद तेजस्वी यादव आरजेपी और महागठबंधन के घटक दलों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. माना जा रहा है तेजस्वी बुधवार को नामांकन दाखिल करने के बाद गुरुवार से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक, तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान रोजाना कम से कम 15 छोटी-बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav, along with his family, leaves from his residence to file his nomination for the upcoming Bihar Vidhan Sabha elections. He will be contesting from his current constituency, Raghopur.
— ANI (@ANI) October 15, 2025
For her brother Tej Pratap Yadav, RJD MP Misa… pic.twitter.com/yqkR57HwDE
महागठबंधन के सभी दलों के लि चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव पार्टी के उन स्टार प्रचारकों में शामिल हैं जो आरजेडी ही नहीं बल्कि महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. इसीलिए राजद के साथ ही घटक दलों के उम्मीदवार भी किसी तेजस्वी यादव को अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं कराने पर जो दे रहे हैं.
#WATCH | Hajipur, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav arrives to file his nomination from the Raghopur assembly constituency amid a swarm of supporters.
— ANI (@ANI) October 15, 2025
His parents, former Chief Ministers Rabri Devi and Lalu Prasad Yadav, are also present. pic.twitter.com/IZPp2otrp0
बताया जा रहा है कि महागठबंधन के अगुआ होने की वजह से तेजस्वी के चुनाव प्रचार की रणनीति ऐसी बनाई जा रही है कि नेता प्रतिपक्ष अधिकतम विधानसभा में पार्टी और घटक दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकें और वोट मांग सकें. बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. जिसके लिए चुनाव प्रचार 4 नवंबर को थम जाएगा. जबकि दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी. जिसके लिए 9 नवंबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: जेडीयू ने जारी की पहली सूची, 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: किस पर सीट पर अटकी है चिराग और उपेंद्र की सुई, कैसे निकालेगी बीजेपी