/newsnation/media/media_files/2025/10/15/chirag-updendra-conflict-2025-10-15-13-12-51.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और राजनीतिक समीकरण हर दिन करवट ले रहे हैं. इस बार एनडीए के भीतर ही सियासी घमासान मचा है और इसकी सबसे बड़ी वजह बनी है एक सीट. जी हां एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान अब भी जारी है. भले ही बीजेपी ने अपनी 71 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. लेकिन अब भी चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाह एक सीट को लेकर अटके हुए हैं. आइए जानते हैं कौन सी है वह सीट जिस पर चिराग और उपेंद्र की सुई अटकी हुई है.
इस सीट पर अटकी है चिराग और उपेंद्र की सुई
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो चुका है. बावजूद इसके कुछ सीटें अब भी घटक दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई हैं. ऐसी ही एक सीट है वैशाली जिला की महुआ विधानसभा सीट. इस सीट को लेकर उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान आमने-सामने आ गए हैं, जिससे एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भारी खींचतान चल रही है.
उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी चरम पर
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में हुए सीट बंटवारे से बेहद नाराज हैं. उन्हें एनडीए के तहत केवल 6 सीटें मिली हैं, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं. इनमें महुआ सीट भी शामिल है, जिसे लेकर कुशवाहा ने कड़ा विरोध जताया है.
सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा इस सीट से अपने बेटे को मैदान में उतारना चाहते हैं, लेकिन सीट चिराग पासवान को मिलने से वे तिलमिलाए हुए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि जब तक गृहमंत्री अमित शाह से सीधी बातचीत नहीं होती, तब तक कोई समझौता नहीं होगा. इसी मांग को लेकर वे दिल्ली रवाना हुए हैं और उनके साथ बीजेपी नेता नित्यानंद राय भी हैं.
चिराग पासवान की चुप्पी और रणनीति
महुआ सीट चिराग पासवान के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है. उन्होंने इस सीट के लिए काफी मोलभाव किया है और अब यहां से पीछे हटना उनके लिए भी आसान नहीं. फिलहाल पार्टी को इस सीट पर उम्मीदवार घोषित करने से रोका गया है, ताकि कुशवाहा को मनाने की कोशिश पूरी की जा सके.
रातभर चला मनाने का सिलसिला
मंगलवार की रात पटना में कुशवाहा के आवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय पहुंचे. बैठक सुबह पांच बजे तक चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. कुशवाहा ने साफ शब्दों में कहा कि वे महुआ सीट किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. जेडीयू के संजय झा तक ने कहा कि सुबह 4 बजे तक कुशवाहा को मनाने की कोशिश की गई है. उम्मीद है वह मान जाएंगे.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections: प्रशांत किशोर ने बताया- क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव, NDA को लेकर की भविष्यवाणी