Bihar Elections: प्रशांत किशोर ने बताया- क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव, NDA को लेकर की भविष्यवाणी

Bihar Elections: प्रशांत किशोर इस बार विधानसभा चुनाव के सबसे चर्चित किरदार हैं. उनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था लेकिन अब खुद पीके ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.

Bihar Elections: प्रशांत किशोर इस बार विधानसभा चुनाव के सबसे चर्चित किरदार हैं. उनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था लेकिन अब खुद पीके ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PK file

File Photo

Bihar Elections: बिहार चुनाव का ऐलान हो गया है. हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में लगी हैं. एनडीए-इंडी गठबंधन के अलावा, जिस पार्टी की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है जनसुराज पार्टी. जनसुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इस बीच एक इंटरव्यू में कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ने की बजाए संगठन के कार्यों पर ध्यान देंगे. पीके के इस इंटरव्यू से उन खबरों पर विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि पीके मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. वे चुनाव लड़ना चाहते हैं. 

Advertisment

कहा जा रहा था कि राघोपुर से पीके चुनावी दंगल में उतर सकते हैं. वे यहां तेजस्वी यादव को टक्कर देंगे. राघोपुर की खबरें इसलिए सामने आई क्योंकि एक बार खुद पीके ने कहा था कि अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो अपने गृहक्षेत्र करगहर या फिर राजद के किले राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अब पीके ने रितेश पांडे को करगहर से तो चंचल सिंह को राघोपुर से चुनावी मैदान में उतार दिया है. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, मुस्लिमों की पैरवी करने वाले वकील को भी टिकट

150 सीटों से कम जीते तो हमारी हार

उनका कहना है कि अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो सिर्फ एक ही सीट तक सीमित हो जाएंगे. इससे पार्टी के प्रचार अभियान पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनसुराज के लिए 150 सीटोें का लक्ष्य है. इससे कम कोई भी सीटें आती हैं तो वह हमारी हार ही होगी. 

एनडीए चुनाव नहीं जीत पाएगी

पीके ने इंटरव्यू ने कहा कि एनडीए की हार निश्चित है. जेडीयू को 25 सीटें जीतनी भी भारी पड़ जाएंगी. एनडीए खत्म होने वाला है. नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री के रूप में वापसी नहीं करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जदयू का भविष्य देखने के लिए आपका चुनावी विशलेषक होगा आवश्यक नहीं है. 

विपक्ष पर भी की बात

राजद कांग्रेस की स्थिति भी डामाडोल है. उनके बीच ऐसा झगड़ा है, जो कभी खत्म नहीं हो सकता है. मुकेश साहनी विपक्षी गठबंधन में है भी या नहीं, ये भी नहीं पता है.

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान

 

Bihar bihar-elections
Advertisment