/newsnation/media/media_files/2025/04/05/AWlDtCytalGMBZRGMrOw.jpg)
Tejashvi Yadav on waqf board Photograph: (@ https://x.com/RJDforIndia)
RJD on Waqf Bill: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. जहां केंद्र सरकार इसे जरूरी बदलाव बता रही है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे संविधान विरोधी करार देते हुए जमकर विरोध शुरू कर दिया है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस बिल को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा, 'अगर हमारी सरकार बनी तो इस वक्फ संशोधन विधेयक को सीधे कूड़ेदान में फेंक देंगे. भाजपा के लोग पूरी तरह संविधान विरोधी हैं. वे हमेशा विभिन्न समुदायों को निशाना बनाते हैं और संविधान की मूल भावना को चोट पहुंचाते हैं.'
यह भी पढ़ें: Politics: ‘अब तक उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया होता’, शशि थरूर और कांग्रेस में जारी तनाव पर BJP-JDU का तंज
भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 5, 2025
वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं!
वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है!
समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों... जैसे गरीबी,… pic.twitter.com/wMOvaue3Gr
समाज का बंटवारा है मकसद- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है और इसका मकसद समाज में बंटवारा और ध्रुवीकरण करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठाती है ताकि गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.
तेजस्वी ने जेडीयू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चुनाव तक नीतीश कुमार को अपने साथ रखेगी, लेकिन उसके बाद उनका क्या होगा, यह बिहार की जनता भलीभांति जानती है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार सरकार की बुनकरों को बड़ी सौगात, बिजली सब्सिडी से लेकर क्लस्टर विकास तक कई योजनाएं स्वीकृत
जेडीयू में भी नाराजगी
वक्फ बिल पर संसद में जेडीयू ने भाजपा का साथ दिया, लेकिन पार्टी के भीतर इस फैसले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने इस बिल पर समर्थन देने को लेकर नाराजगी जताई है. खबर है कि अब तक जेडीयू के 5 मुस्लिम नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वक्फ बिल का असर आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है. फिलहाल, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संसद से सड़क तक राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल से नाराज जदयू नेता ने छोड़ी पार्टी, प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया
यह भी पढ़ें: Bihar: बजट से पहले RJD ने उठाए NDA पर सवाल, कहा- '20 साल कर रहे राज, फिर भी साक्षरता दर सबसे कम'