Bihar: बजट से पहले RJD ने उठाए NDA पर सवाल, कहा- '20 साल कर रहे राज, फिर भी साक्षरता दर सबसे कम'

Bihar Politics: बिहार में 3 मार्च यानी सोमवार को बजट पेश होना है, लेकिन उससे पहले ही यहां आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. आरजेडी नेता संजय यादव ने NDA पर हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े कर दिए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
RJD VS NDA

Sanjay Yadav and Nitish Kumar Photograph: (Social)

Bihar News: बिहार में बजट पेश होने से पहले ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. RJD नेता और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने NDA पर हमला बोला. उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार में करीब 20 साल से एनडीए की सरकार है, लेकिन आज भी प्रदेश कई मामलों में काफी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सोमवार 3 मार्च को बिहार विधानसभा 2025-26 का बजट पेश होने वाला है, ऐसे में सरकार को सोचना जरूरी है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Bihar News: समस्तीपुर में तीन बच्चों के शव कुएं मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने मां को हिरासत में लिया

संजय यादव ने आगे कहा कि बिहार का सोमवार को बजट आना है, लेकिन उससे पहले नीति आयोग के जो सूचकांक हैं, उस पर भी बिहार सरकार को अमल करना चाहिए. यहां एनडीए 20 साल से सत्ता में है. देश में सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य बिहार ही है.  बिहार में बेरोजगारी भी सबसे अधिक है. यहां गरीबी और पलायन भी सबसे ज्यादा है.

जरूर पढ़ें: Bihar News: हाइवे किनारे खड़ी दो यात्री बसें बनीं आग का गोला, दोनों जलकर राख

तेजस्वी सरकार में मिला रोजगार

संजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि बिहार में युवा आबादी सबसे ज्यादा है, लेकिन युवाओं को रोजगार तेजस्वी यादव 17 महीने सरकार में मिला.  जब 17 महीने महागठबंधन की सरकार थी, तब जातीय सर्वे कराया गया था.

जरूर पढ़ें: Bihar News: बिहार को मिलेगा एक और एयरपोर्ट, AAI ने दी निर्माण को मंजूरी, ये होंगी खासियतें

उस सर्वे में 94 लाख ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया था, जिनकी मासिक आय छह हजार रुपये से कम है. ऐसे परिवारों के लिए उस समय योजना बनी थी कि उन्हें लघु योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से दो लाख रुपये दिए जाएंगे.

सरकार को देना होगा जवाब

मंत्री ने आगे बताया कि महागठबंधन की सरकार गये 14 महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इन परिवारों के खाते में दो लाख रुपये नहीं पहुंचे. राजद नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि महागठबंधन की सरकार के हटने के बाद कितने युवाओं को रोजगार मिला इसका सरकार को जवाब देना होगा.

जरूर पढ़ें: Bihar News: भागलपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पाकिस्तानी कनेक्शन, जाली नोट मामले में NIA ने मारा घर पर छापा

 

Bihar Bihar News Hindi Politics state News in Hindi Bihar News Bihar News Hindi News
      
Advertisment