पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल से सांसद शशि थरूर और कांग्रेस आलाकमान में इन दिनों तनाव जारी हैै. थरूर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात भी की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया. उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान, पार्टी में अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की. उन्होंने राहुल गांधी से यहां तक साफ कर दिया कि पार्टी को अगर मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास अन्य विकल्प भी हैं. बता दें कि इसके बाद शशि थरूर को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ भी देखा गया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि थरूर जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
इसलिए आलाकमान के रडार पर आए थरूर
शशि थरूर की राजनीति पर अब भाजपा और जदयू ने कटाक्ष किया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार के स्वामित्व वाली एक फर्म है. उन्होंने बताया कि थरूर तो आलाकमान के रडार पर उसी दिन आ गए थे, जब उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ा. मालवीय ने दावा किया कि थरूर की छवि अगर अच्छी नहीं होती तो अब तक उनकी छंटनी हो चुकी होती.
पढ़ें पूरी खबर- Congress: राहुल गांधी से मिलने के बाद भी शशि थरूर में असंतोष, पार्टी में अपनी भूमिका स्पष्ट करने की उठाई थी मांग
जदयू ने भी दी प्रतिक्रिया
जदयू नेता केसी त्यागी ने भी सांसद शशि थरूर के कांग्रेस से नाखुश होने की बात की. त्यागी ने कहा कि अन्य दलों की तारीफ करना बिल्कुल भी पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं है. शशि थरूर के रुख पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार एक नेता दूसरे विरोधी राजनीतिक दलों की तारीफ कर चुके हैं.
थरूर के इस बयान से नाराज कांग्रेस
बता दें, कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा का जिक्र किया था. उन्होंने यात्रा की तारीफ की थी. उन्होंने उम्मीद जताई मुलाकात के अच्छे नतीजे आएंगे. उन्होंने पीएम मोदी के वैश्विक नेता वाली छवि की भी तारीफ की थी. पीएम मोदी की तारीफ के अलावा, थरूर ने केरल की वामपंथी सरकार की भी तारीफ की थी. उन्होंने वाम सरकार की नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव को भी सराहा था.
पढ़ें पूरी खबर- PM मोदी की अमेरिकी यात्रा को शशि थरूर ने सराहा, तो कांग्रेस ने सांसद को दी ये नसीहत