logo-image

कोरोना वायरस पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने की बिहार की जनता से खास अपील

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि कोरोना वायरस पर ध्यान जरूर दें क्योंकि ये वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है.

Updated on: 04 Mar 2020, 06:37 PM

पटना:

चीन (China) समेत कई देशों के लिए घातक बन चुके कोरोना वायरस (Corona Virus) ने भारत में भी दस्तक दे दी है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के अलावा तमाम मंत्रियों और नेताओं ने लोगों से इस वायरस को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी कोरोना वायरस पर प्रदेश की जनता से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर ध्यान जरूर दें, क्योंकि ये वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Corona से ज्यादा खतरनाक Virus तो RSS और BJP ने फैला दिया, RJD ने बोला हमला

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि कोरोना वायरस पर ध्यान जरूर दें क्योंकि ये वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके लक्षण अगर दिखते हैं तो तुरंत अस्पताल जाएं और हम सरकार से अपील करेंगे कि सरकार गरीबों को मास्क उपलब्ध कराने का काम करे.'

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का हाईअलर्ट, बिहार में अब तक 121 संदिग्धों की हुई पहचान

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी-आरएसएस पर बड़ा हमला. नागरिकता संशोधन अधिनियन को लेकर हुईं हिंसा पर आरजेडी ने कहा कि कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक वायरस तो उन्होंने भारत में पहले ही फैला दिया है. आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक वायरस तो RSS व BJP ने भारत में पहले ही फैला दिया है जो अब हर रोज देश के किसी ना किसी कोने में जान ले रही है. कोरोना वायरस के बदौलत अब कुछ समय के लिए भाजपाइयों का ध्यान दंगे भड़का दूसरों की जान लेने के बजाय अपनी जान बचाने पर होगा.'

यह वीडियो देखें: