बिहार में नॉवेल कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरों को देखते हुए हाईअलर्ट किया गया है. नेपाल से सटे बिहार (Bihar) के सभी प्रवेश द्वार पर शिविर लगा कर संदिग्धों की जांच की जा रही है. बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है और राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. जिला अस्पतालों में भी 5 बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. बिहार में अब तक करीब 121 संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है, इनमें 26 मरीजों ने 14 दिनों की ऑब्सेर्वशन अवधि को पूरा कर लिया है. अन्य मरीजों को होम सर्विलांस पर रख निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: इटली से आए 15 सैलानी पाए गए कोरोना वायरस से पीड़ित, एम्स ने की पुष्टि
पटना और बोधगया एयरपोर्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है. इन दोनों एयरपोर्ट पर अब तक 16 हजार से अधिक यात्रियों की जांच की गई है. एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने भी एहतियात बरत रखा है. जो यात्री आ रहे, उनमें से ज्यादातर लोगों ने मास्क लगा रखा है. हालांकि अभी एक भी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. मुख्य सचिव के स्तर पर बिहार में कोरोना वायरस की नियमित निगरानी की जा रही है. मुख्य सचिव स्तर पर अब हर जिला के स्थानीय प्रशासन के साथ बैठकों के जरीये स्थिति की समीक्षा की जाती रहेगी.

यह भी पढ़ें: 'मौत भी मेड इन चाइना...', इस फेमस डायरेक्टर ने Corona Virus पर किया Tweet
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2,981 पर पहुंच गई है. चीन में कुल 80, 270 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें से 2,981 की मौत हो गई, 27,433 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और 49,856 लोगों को सेहत में सुधार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. वहीं दुनिया भर में 3,100 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह वीडियो देखें: