/newsnation/media/media_files/2025/03/06/p5BEdN0BqpexR5Tn6e3a.jpg)
Rahul Gandhi (ANI)
Bihar Elections: राहुल गांधी की बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन है. वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर बिहार में विशाल रैली आयोजित की जा रही है, जो विपक्षी दलों के लिए एकजुटता का मंच बनेगा. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के इस आयोजन को शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. सोरेन की हाजिरी विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकती है.
हेमंत के पास इन समुदायों को लामबंद करने की क्षमता
हेमंत सोरेन अपनी छवि से बिहार के आदिवासियों, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वोटरों को लामबंद कर सकते हैं. झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला कर चुकी है. सोरेन को उम्मीद है कि सीट बंटवारे में भी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी मिलेगी.
ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ने वाली है राहुल गांधी की ताकत, हिंदुत्व की पॉलिटिक्स ऐसे चमकाएगी कांग्रेस
10-15 सीटें चाहते हैं हेमंत सोरेन
झारखंड के सीमावर्ती इलाकों की 10-15 सीटों पर सोरेन चुनाव लड़ना चाहते हैं. ये वे सीटें है, जहां पर सोरेन का प्रभाव दिखता है. लालू प्रसाद यादव भी सोरेन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. झामुमो के आलाकमान को उम्मीद है कि बिहार में झामुमो को तवज्जो मिलेगी.
ये खबर भी पढ़ें- Voter Adhikar Yatra: तेजस्वी बोले- महागठबंधन को वोट दें, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे; पढ़ें पूरी खबर
वोटर अधिकार यात्रा का क्या था उद्देश्य
वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना था. राहुल ने इसे वोट चोरी नाम दिया है. राहुल का कहना है कि दलितों, प्रवासी मजदूरों और गरीब वोटरों का नाम लिस्ट से काटा जा रहा है.
ये खबर भी पढ़ें- Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप यादव ने साधा निशाना, कहा- ये असरहीन है
एसआईआर के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित
झारखंड विधानसभा में गठबंधन सरकार ने एसआईआर के खिलाफ हाल ही में एक प्रस्ताव पेश किया है. हेमंत सोरेन सरकार ने एसआईआर की आलोचना की है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में गरीब वोटरों को हाशिये पर धकेला जा रहा है.
ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में आया ट्विस्ट, AIMIM के बाद अब इस पार्टी ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा