/newsnation/media/media_files/2025/08/19/tej-pratap-yadav-slams-voter-adhikar-yatra-2025-08-19-13-37-12.jpg)
Tej Pratap Yadav
Voter Adhikar Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और राजद वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा को लेकर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने इस यात्रा को असरहीन कहा है. बता दें, वोटर अधिकार यात्रा में 23 जिले की 50 विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा. यात्रा एक सितंबर को खत्म होगी. यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सासंद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं.
Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की यात्रा का कोई नतीजा नहीं आएगा
तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा के बारे में बोलते हुए कहा कि असल मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी है. जबकि ये यात्रा लोगों को भटकाने का काम कर रही है. राहुल गांधी और तेजस्वी द्वारा उठाए गए मुद्दों से कोई भी नतीजा नहीं आने वाला है. लोगों से तेज प्रताप ने अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि इससे सिर्फ विपक्ष को राजनीतिक लाभ मिलेगा.
ये खबर भी पढ़ें- SC On Bihar SIR: बिहार में वोटर लिस्ट विवाद पर गरमाई सियासत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पारदर्शिता के आदेश
Voter Adhikar Yatra: पोस्टर लगाने को लेकर विवाद
बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर पोस्टरबाजी ने विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर लगाने और हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी. स्थिति बिगड़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है. मामले को शांत करने की कोशिश की गई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विवाद भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू कुमारी के बीच हुआ.
Voter Adhikar Yatra: 1300 किलोमीटर लंबी है राहुल गांधी की यात्रा
राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम से 1300 किलोमीटर लंबी वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है. 16 दिनों तक ये बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी. एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा खत्म होगी. उद्घाटन कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और इंडी गठंबधन के कई नेता मौजूद रहे.
ये खबर भी पढ़ें- Bihar Election 2025: Tej Pratap Yadav ने बनाई नई पार्टी, बिहार चुनाव में बजाएंगे ‘बांसुरी’