Bihar Election 2025: Tej Pratap Yadav ने बनाई नई पार्टी, बिहार चुनाव में बजाएंगे ‘बांसुरी’

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाने का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने पार्टी को मंजूरी दे दी है और इसका चुनाव चिन्ह ‘बांसुरी’ होगा.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाने का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने पार्टी को मंजूरी दे दी है और इसका चुनाव चिन्ह ‘बांसुरी’ होगा.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव सामने आया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उनकी पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल (JJD) रखा गया है. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने चुनाव आयोग जाकर पार्टी को रजिस्टर कराया और इसे आधिकारिक मंजूरी भी मिल गई है. अब वे इसी पार्टी के बैनर तले आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Advertisment

तेज प्रताप यादव ने पहले ही महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब वे अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह बांसुरी के साथ मैदान में उतरेंगे. चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, इस पार्टी को पहले भी मान्यता मिल चुकी थी और 2024 लोकसभा चुनाव में उनके करीबी बालेंद्र दास ने इसी पार्टी से चुनाव लड़ा था.

परिवार ने किया था बेदखल

पिछले कुछ समय से तेज प्रताप यादव आरजेडी और परिवार से दूरी बनाए हुए हैं. मालूम हो कि सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी से जुड़े फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें घर और पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. इसके बाद से ही चर्चा तेज थी कि तेज प्रताप अपनी अलग राह बना सकते हैं. अब उन्होंने औपचारिक ऐलान करके इन अटकलों को सच साबित कर दिया है.

युवाओं को आगे बढ़ाएगी पार्टी

तेज प्रताप यादव का कहना है कि उनकी पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेगी और चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगी. उनका विश्वास है कि इस बार मुख्यमंत्री बदलेंगे और जनता उन्हें मौका देगी.

तेज प्रताप यादव की इस नई राजनीतिक पारी से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. महागठबंधन और आरजेडी के लिए यह कदम चुनौती बन सकता है. आने वाले दिनों में तेज प्रताप अपनी रणनीति और उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar: पटना में फिर से हंगामा, सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, ये है पूरा बवाल

यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election 2025: पार्टी 243 सीटों में से 40 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारेगी: किशोर

Tej pratap yadav Bihar Election 2025 bihar election breking news tej pratap yadav new party Tej Pratap Yadav formed a new party Tej Pratap Yadav party name Janashakti Janata Dal Party Janshakti Janta Dal Party
Advertisment