बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश में अभी से सियासत तेज हो चुकी है. एक ओर नीतीश सरकार लगातार अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिना रही है. वहीं विपक्ष सरकार की नाकामी को दर्शाने में लगी हुई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले कई ऐलान किए हैं. उनका कहना है कि प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. विपक्ष की सरकार में जंगलराज जैसे हालात थे. बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर नवंबर माह में चुनाव हो सकता है.
-
Jul 07, 2025 16:06 IST
भाजपा नेता मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर का थामा हाथ
चर्चित यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने अब एक नई राजनीतिक राह पकड़ ली है. उन्होंने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी की सदस्यता को ग्रहण कर लिया है. यह औपचारिक ऐलान पटना में मौजूद शेखपुरा हाउस में हुआ. जहां खुद प्रशांत किशोर ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
-
Jul 06, 2025 20:32 IST
नवादा में जदयू नेता पत्नी संग तेजस्वी यादव के मंच पर राजद का थामेंगे हाथ
नवादा में नेता दल बदलने की तैयारी में हैं. ऐसे में यहां चुनावी गणित में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कौशल यादव दो सीटों पर अपना दावा पेश कर रहे हैं. इनमे से एक गोविंदपुर विधानसभा सीट है, जिसपर वे खुद चुनाव लड़ते हैं. वहीं दूसरी सीट नवादा विधानसभा सीट है जिसपर उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव मैदान में हैं. दरअसल, नवादा जिले में नवादा, गोविंदपुर, हिसुआ, वारिसलिगंज, रजौली, को मिलाकर कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. पिछले चुनाव में यहां तीन पर राजद और एक-एक सीट पर भजापा और कांग्रेस को जीत मिली थी.
Advertisment
-
Jul 06, 2025 17:00 IST
चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि वह बिहार के हित में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा विरोधी उनके रास्ते में रुकावट बनने की कोशिश कर रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को आयोजित 'नव संकल्प महासभा' को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.