Bihar Assembly Election 2025: पार्टी 243 सीटों में से 40 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारेगी: किशोर

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पल-पल के लाइव अपडेट न्यूज नेशन आपको देता रहेगा. प्रदेश में चुनाव को लेकर हर हलचल पर हमारी नजरें बनी रहेंगी.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पल-पल के लाइव अपडेट न्यूज नेशन आपको देता रहेगा. प्रदेश में चुनाव को लेकर हर हलचल पर हमारी नजरें बनी रहेंगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bihar election

bihar election Photograph: (social media)

Bihar Bandh: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी परा बढ़ता जा रहा है. वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. विपक्ष इस मामले में एकजुट हो रहा है और प्रदर्शन कर रहा है. बीते बुधवार को विपक्ष ने बिहार बंद का ऐलान किया. इस दौरान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां पर ट्रेने रोकी गईं. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अभी से सभी पार्टियां पूरजोर ताकत लगा रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव नवंबर में हो  सकते हैं. बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं. 

  • Aug 18, 2025 00:41 IST

    पार्टी 243 सीटों में से 40 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारेगी: किशोर 

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी 243 सीटों में से 40 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारेगी.



  • Aug 07, 2025 15:26 IST

    तेजस्वी यादव बोले- मुझे चुनाव आयोग से कोई नोटिस नहीं मिला है

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे चुनाव आयोग की ओर से कोई भी नोटिस नहीं मिला है. मुझे पटना निबंधन विभाग से नोटिस मिला है और मैं इसका अच्छा जवाब दूंगा. अगर मुझे दो EPIC नंबर मिले हैं तो गलती किसकी है. मुझे जवाब चाहिए.



  • Advertisment
  • Aug 07, 2025 15:22 IST

    पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    पटना में टीआरई-4 से पहले STET परीक्षा आयोजित करने की मांग पर अभ्यार्थी सड़कों पर उतर चुके हैं. वे गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. 



  • Aug 02, 2025 16:50 IST

    बिहार में निर्वाचन आयोग ने खास कैंप की शुरुआत की, लोग दर्ज कर सकेंगे शिकायत 

    बिहार में निर्वाचन आयोग ने खास कैंप की शुरुआत की है. यह कैंप एक माह तक चलेगा. किसी भी मतदाता का नाम न छूटने पाए, इसके लिए यह कैंप का आरंभ किया गया है. करीब 65 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं.  विशेष कैंप में लोग अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं. कई लोग ऐसे है जिन्होंने फार्म भरते वक्त दस्तावेज दिया था.



  • Aug 01, 2025 11:46 IST

    बिहार मेें SIR का जारी हुआ पहला ड्राफ्ट

    बिहार में विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहे हैं. इस बीच SIR का पहला ड्राफ्ट जारी हो चुका है. दोपहर 3 बजे वेबसाइट पर इसकी लिस्ट भी जारी की जाएगी.



  • Jul 31, 2025 14:06 IST

    60 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं: मुकेश सहानी 

    बिहार चुनाव से पहले ही लालू की पार्टी आरजेडी पर गठबंधन का दबाव बढ़ रहा है. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दो टूक कहा है कि वह 60 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार की 243 में से 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 



  • Jul 24, 2025 21:33 IST

    SIR पर चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट नाम जुड़वाने के लिए 30 दिन का समय दिया  

    स्पेशल इंसेटिव रिवीजन को लेकर लेकर पटना से नई दिल्ली भारी विरोध हो रहा है. इस दौरान इलेक्शन कमिशन ने जनता को राहत देते हुए कहा कि किसी भी वोटर या मान्यता प्राप्त पार्टी को एक अगस्त से एक सितंबर तक का वक्त मिलेगा ताकि वे किसी भी पात्र मतदाता नाम शामिल करवा सकें.



  • Jul 24, 2025 14:42 IST

    बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी, तेजस्वी का बयान सामने आया

    बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है. नीतीश कैबिनेट का यह आखिरी सत्र है. इसके बाद तमाम राजनीतिक दल चुनाव में जाने वाले हैं. आज सत्र का चौथा दिन है. इससे पहले के तीनों में हंगामेदार रहे हैं. इस बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को नतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. तभी तो उन्होंने कहा कि चुनाव तक नीतीश कुमार सरकार चलाएंगे. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह चुनाव के बाद तय हो जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह हाल ही में सीतामढ़ी गए. यहां से नीतीश कुमार अगले सीएम के तौर पर घोषित कर दें. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार 20 साल से सरकार को चला रहे हैं. इनकी गाड़ी खटारा हो गई है. सरकार भी खटारा गाड़ी की इजाजत नहीं देती है. आगामी चुनाव में एनडीए लौटने वाला नहीं है. 



  • Jul 23, 2025 14:20 IST

    बिहार विधानसभा से विपक्ष का वाकआउट, कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

    Bihar Vidhan sabha Live: विधानसभा दो बजे फिर से शुरू हुई लेकिन उसके बाद भी विपक्ष ने हंगामा करना बंद नहीं किया. दो बजे शुरू हुई कार्रवाई के बाद विपक्षी सदस्य लगातार हंगामा करते रहे. उसके बाद विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. इसी बीच विधेयकों को पारित किया गया है. मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष लगातार हंगामा कर कर रहा है. बाद में विपक्ष के विधायक सदन से वाकआउट कर चले गए.



  • Jul 23, 2025 11:46 IST

    हंगामे का बाद 2 बजे तक स्थगित की गई बिहार विधानसभा की कार्यवाही

    Bihar Vidhansabha Live: इस दौरान बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हम सबका काम करते हैं. तीन दिन और है और फिर चुनाव होगा. लोग बोलेंगे क्या करना है. नीतीश कुमार ने पूछा कि पहले बजट क्या था. तीन लाख करोड़ से ज्यादा बजट है. हमलोग चारों तरफ घूम कर देखें हैं. एक-एक काम किया है. सीएम नीतीश ने कहा कि पहले पटना शहर में कोई घर से नहीं निकलता था, पहले क्या बुरा हालत था, जनता जिसे जिताएगी, वह यहां आएगा.

    सीएम नीतीश कुमार के बोलने के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी विधायक भाई वीरेंद्र के बोलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें डांटा और कहा कि इस तरह की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल यहां ना करें. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.



  • Jul 23, 2025 11:42 IST

    नीतीन ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- अपने माता-पिता का कार्यकाल देखें

    Bihar Vidhansabha Live: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राज्य में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर अपनी बात रखी. जिसका सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया. सीएम नीतीश ने कहा कि, तेजस्वी अपने माता-पिता का कार्यकाल देखें. उन्होंने कहा कि, महिलाओं के लिए आपने क्या किया, पटना तक में कोई शाम को नहीं निकल रहा था.

    सीएम ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार काफी मदद कर रही है. हमने मिलकर जहां कहीं भी कमी थी उसे पूरा किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि, अब चुनाव लड़ना है तो चुनाव लड़िए. पहले किसी ने महिला के लिए कुछ किया. हम लोगों ने 50 फीसदी आरक्षण दिया. हमने महिलाओं के लिए काफी कुछ किया. नीतीश कुमार ने कहा, हमने मुस्लिमों के लिए भी काफी कुछ काम किया है. आप जब बीच में थे तो कितना ज्यादा बड़ाई कर रहे थे. हमलोगों ने जितना काम किया है उसी को लेकर चुनाव में जाएंगे. तुम तो बहुत बच्चे थे. बच्चा ना हो.



  • Jul 23, 2025 11:38 IST

    विधानसभा में क्या बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

    Bihar Vidhansabha Live: दरअसल, बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को सदन में हुई घटना पर क्षोभ प्रकट किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण सही नहीं था. उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है न कि नागरिकता साबित करना है.



  • Jul 23, 2025 11:27 IST

    बिहार विधानसभा में नीतीश और तेजस्वी के बीच जुबानी जंग

    Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा में एसआईआर को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. इस बीच बुधवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नोंकझोंक हो गई. आरजेडी नेताओं के बयान पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कुछ ऐसा कह दिया कि हंगामा होने लगा. उसके बाद स्पीकर ने तेजस्वी से माफी मांगने की बात कही. उसके बाद विधानसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गाय.



  • Jul 22, 2025 12:27 IST

    विपक्ष का जोरदार हंगामा

    मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. सदस्यों ने कुर्सी उठाकर पटकना शुरू कर दिया, इस पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि ऐसा व्यवहार न करें.



  • Jul 19, 2025 13:51 IST

    मोतिहारी में ग्रामीण के मतदाता तय करेंगे जीत, बीजेपी के हाथ होगी जीत या महागठबंधन मारेगा बाजी

    Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है. यहां संभावित प्रत्याशी अपना प्रचार शुरू कर चुके हैं। लोगों से मिलने जुलने से लेकर नुक्कड़ सभा तक का सिलसिला चल रहा है। इसी क्रम मेंमोतिहारी विधानसभा जो कि बीजेपी का गढ़ माना जाता है, वहां शुक्रवार को पीएम मोदी की सभा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 



  • Jul 17, 2025 20:51 IST

    तेजी से मतदाता सूची हो रही अपडेट, 89.7% वोटर्स ने भर दिया फॉर्म

    बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची का काम रफ्तार पकड़ चुका है. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का अंतिम चरण अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. 17 जुलाई शाम तक राज्य के 89.7% मौजूदा मतदाताओं ने अपना गणना फॉर्म जमा कर दिया है. हालांकि, अब भी करीब 45 लाख 42 हजार 247 यानी 5.8% मतदाता बचे हुए हैं.



  • Jul 12, 2025 23:48 IST

    बिहार: प्रशांत किशोर ने कहा, जनता लालू और नीतीश से छुटकारा चाहती है 

    जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की 60 फीसदी जनता बदलाव चाहती है. जनता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार से छुटकारा चाहती है. सभी लोग अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार की जरूरत को समझते है. 25 सालों में पहली बार उन्हें कोई रास्ता नजर आ रहा है. अगर जन सुराज की सरकार बनती है तो बिहार का विकास हो सकता है.



  • Jul 11, 2025 23:28 IST

    हर चार में से तीन मतदाताओं ने भरे गणना प्रपत्र, SIR 2025 के तहत अब तक 74.39% फॉर्म जमा

    बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण जोरों से जारी है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार यहां चल रहे विशेष गहन मदताता पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के तहत अब तक 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 74.39% मतदाता अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कर चुके हैं. साथ ही बीएलओ मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता कर रहे हैं और भरे हुए प्रपत्र एकत्रित कर रहे हैं. 



  • Jul 11, 2025 13:14 IST

    बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की किस्त जारी, CM नीतीश ट्रांसफर किए 1227 करोड़ रुपये

    Bihar Social Security Pension Schemes: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 1227.27 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. ये रकम राज्य के एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में पहुंच गईं.



  • Jul 11, 2025 01:23 IST

    BJP ने संगठन को मजबूत करने के लिए उठाए कड़े कदम, 52 नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति  

    बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले BJP ने संगठन को मजबूत करने  के लिए कड़े कदम उठाए हैं. पार्टी ने 52 संगठनात्मक जिलों में नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है. यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के निर्देश पर की गई है. इसका उद्देश्य चुनाव से पहले पार्टी संगठन को ताकत देनी है.



  • Jul 10, 2025 01:32 IST

    बिहार में सबसे पहले प्रशांत किशोर जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट 

    प्रशातं किशारे की जन सुराज पार्टी प्रदेश की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पीके की पार्टी जुलाई अंत यहां अगस्त की शुरुआती सप्ताह में उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान करना शुरू कर सकते हैं. सबसे पहले अनुसूचित जाति और जनजाति की आरक्षित सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है. 



  • Jul 09, 2025 12:41 IST

    राहुल गांधी ने किया संबोधन

    राहुल गांधी ने कहा कि जैसे महाराष्ट्र में वोट चुराने की कोशिश की गई, वैसे ही अब बिहार में भी कोशिश की जा रही है. 



  • Jul 09, 2025 12:03 IST

    तेजस्वी बोले- गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से निकाला जा रहा है

    तेजस्वी यादव ने प्रदर्शन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से निकाला जा रहा है. हम ऐसा नहीं करने देंगे. 



  • Jul 09, 2025 11:52 IST

    राहुल-तेजस्वी को ईडी ऑफिस जाने से रोका

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को पुलिस ने ईसी ऑफिस जाते हुए रोक लिया है. राहुल गांधी के हाथ में संविधान की कॉपी है. 



  • Jul 09, 2025 10:35 IST

    पटना पहुंचे राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. वे जल्द ही प्रदर्शन में शामिल होने वाले हैं. 



  • Jul 09, 2025 09:23 IST

    राहुल गांधी पटना रवाना

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के लिए रवाना हो गए हैं. 



  • Jul 08, 2025 12:27 IST

    चुनाव से पहले बिहार में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का एलान

    Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य में सरकारी हर दिन नए एलान कर रही है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी. इसी के साथ सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का भी एलान किया और सरकारी पदों पर सीधी नियुक्ति की बात कही है.



  • Jul 07, 2025 16:06 IST

    भाजपा नेता मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर का थामा हाथ 

    चर्चित यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने अब एक नई राजनीतिक राह पकड़  ली है. उन्होंने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी की सदस्यता को ग्रहण कर लिया है. यह औपचारिक ऐलान पटना में मौजूद शेखपुरा हाउस में हुआ. जहां खुद प्रशांत किशोर ने उनका पार्टी में स्वागत किया.



  • Jul 06, 2025 20:32 IST

    नवादा में जदयू नेता पत्नी संग तेजस्वी यादव के मंच पर राजद का थामेंगे हाथ

    नवादा में नेता दल बदलने की तैयारी में हैं. ऐसे में यहां चुनावी गणित में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कौशल यादव दो सीटों पर अपना दावा पेश कर रहे हैं. इनमे से एक गोविंदपुर विधानसभा सीट है, जिसपर वे खुद चुनाव लड़ते हैं. वहीं दूसरी सीट नवादा विधानसभा सीट है जिसपर उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव मैदान में हैं. दरअसल, नवादा जिले में नवादा, गोविंदपुर, हिसुआ, वारिसलिगंज, रजौली, को मिलाकर कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. पिछले चुनाव में यहां तीन पर राजद और एक-एक सीट पर भजापा और कांग्रेस को जीत मिली थी. 



  • Jul 06, 2025 17:00 IST

    चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान 

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि वह बिहार के हित में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा विरोधी उनके रास्ते में रुकावट बनने  की कोशिश कर रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को आयोजित 'नव संकल्प महासभा' को संबोधित करते हुए बड़ी  घोषणा की है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.



bihar assembly election 2025
Advertisment