/newsnation/media/media_files/2025/08/18/bihar-stet-protest-2025-08-18-16-42-23.jpg)
bihar STET Protest Photograph: (Social)
Patna: पटना में सोमवार को बिहार के STET अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर डाकबंगला चौराहा पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक हुई और भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि पहले ही अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, ऐसे में बाकी छात्रों को सड़कों पर उतरने की आवश्यकता नहीं है.
पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने
जैसे ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा की तरफ बढ़े, पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला. भीड़ को रोकने के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई. प्रदर्शनकारियों ने अपनी जगह छोड़ने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. हालांकि थोड़ी ही देर में हालात नियंत्रण में आ गए.
#WATCH पटना: बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/pj8zxdhGXL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मीडिया से कहा कि पुलिस ने किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि अगर वे धरना-प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए तय स्थल गर्दनीबाग जाएं. डीएसपी ने कहा कि डाकबंगला चौराहा मुख्य मार्ग है, यहां जाम होने से स्कूल के बच्चे और यात्री प्रभावित होते हैं. कई लोगों को फ्लाइट पकड़नी होती है, ऐसे में सड़क जाम करना उचित नहीं है.
अभ्यर्थियों की मुख्य मांग
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) STET परीक्षा को लगातार टाल रही है. उनका कहना है कि पहले वादा किया गया था कि साल में दो बार STET परीक्षा होगी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि अगली परीक्षा 2026 में होगी. अभ्यर्थियों ने कहा कि इस देरी से उनका करियर दांव पर लग रहा है.
छात्रों का कहना है कि सरकार BPSC TRE-4 के तहत शिक्षक बहाली की तैयारी कर रही है, लेकिन STET परीक्षा कराए बिना यह भर्ती प्रक्रिया अधूरी है. कई अभ्यर्थियों के पास वैकेंसी होते हुए भी आवेदन करने का अवसर नहीं है. इसलिए उनकी मांग है कि TRE-4 भर्ती से पहले STET परीक्षा आयोजित की जाए.
आंदोलन का संकेत
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उनका कहना है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन पटना की सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों ने साफ कर दिया है कि वे STET परीक्षा की तारीख घोषित होने तक संघर्ष जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar News: तालाब में डूबने से मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, कुछ ही मिनटों में उजड़ गया घर