/newsnation/media/media_files/2025/04/09/3OX7RBanrg9fLi7JvMwk.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के ठेकही गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. तालाब में डूबने से एक ही परिवार की मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय बच्ची तालाब में पैर धो रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में चली गई. उसे बचाने के लिए मां और फिर बड़ी बहन ने छलांग लगाई, लेकिन तीनों की ही जिंदगी तालाब की लहरों में समा गई.
हादसा कैसे हुआ
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान अखिलेश यादव की पत्नी 45 वर्षीय अनीता देवी, 25 वर्षीय बड़ी बेटी प्रतिमा देवी और 10 वर्षीय रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. प्रतिमा की शादी करीब तीन साल पहले खुटीडीह गांव निवासी कपिल यादव से हुई थी और वह दो साल के एक बच्चे की मां भी थी. छोटी बेटी रिंकी जब तालाब में गिरी, तो अनीता देवी ने उसे बचाने के लिए छलांग लगाई. मां और बहन को डूबता देख प्रतिमा भी तालाब में कूद पड़ी. लेकिन तीनों को कोई बचा नहीं सका.
मौके पर फैली चीख-पुकार
घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय लोग तुरंत तालाब की ओर दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी गई. कासमा थाना की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस जांच और ग्रामीणों की मांग
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की है. हालांकि, ग्रामीणों ने शव उठाने से पहले मुआवजे की मांग की. उनका कहना है कि प्रशासन पीड़ित परिवार की तत्काल मदद करे, क्योंकि इस हादसे ने उनका सब कुछ छीन लिया है.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अनिता देवी के पति अखिलेश यादव गुजरात में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते हैं. रोजी-रोटी के लिए बाहर रहने वाले अखिलेश को इस हादसे की खबर दी गई, जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ ही मिनटों में उनके परिवार से पत्नी और दोनों बेटियां चली गईं.
इस हृदयविदारक घटना ने न केवल अखिलेश यादव के परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है. लोग अब भी इस त्रासदी को लेकर अविश्वास में हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar News: भागलपुर में रिश्वत लेकर शराब तस्कर को छोड़ा, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: ‘हैलो सर, मैं 24 घंटे के अंदर मार दूंगा, मजाक नहीं कर रहा’, सम्राट चौधरी को जान से मारने की मिली धमकी