/newsnation/media/media_files/2025/08/02/grurugram-police-2025-08-02-20-38-21.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Bhagalpur: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद वर्दीधारी कर्मियों की संलिप्तता ने एक बार फिर इस अभियान की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा आफताब आलम और बिट्टू कुमार पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेकर शराब तस्कर को छोड़ दिया. जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों को न केवल लाइन हाजिर किया गया, बल्कि अगले 10 साल तक थानाध्यक्ष पद पर तैनाती से रोकने का आदेश भी जारी कर दिया गया.
कैसे खुला मामला
घटना 9 अगस्त की है, जब पुलिस ने सुल्तानगंज के महेंदू इलाके में एक चाय की दुकान पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में 120 बोतल बीयर बरामद हुई और मामला दर्ज किया गया. जांच की जिम्मेदारी दारोगा आफताब आलम को दी गई. आरोप है कि आफताब आलम और बिट्टू कुमार ने तस्कर से 25 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया और मामला दबाने की कोशिश की.
वरिष्ठ अधिकारियों की सख्त कार्रवाई
इस पूरी घटना की भनक लगते ही पटना सिटी एएसपी-1 राजकिशोर सिंह ने जांच शुरू की. 13 अगस्त को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को सौंपी गई रिपोर्ट में दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया. रिपोर्ट के आधार पर बुधवार देर रात आदेश जारी कर दोनों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया और अगले 10 साल तक थानाध्यक्ष के पद से वंचित रखने का दंड दिया गया.
शराबबंदी पर उठे सवाल
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्करी के मामलों में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता चिंता का विषय है. आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से जुलाई 2025 के बीच राज्य में 6,531 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 45 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसके बावजूद, जब कानून लागू कराने वाले ही नियम तोड़ने में शामिल पाए जाएं, तो अभियान की विश्वसनीयता पर असर पड़ना तय है.
प्रशासन का सख्त संदेश
सरकार और पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि कानून तोड़ने वालों पर, चाहे वे वर्दी में हों या आम नागरिक, किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. इस मामले ने जहां शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई ने यह भी संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: जन सुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद भाजपा ने साधा निशाना, कहा- ये शराबबंदी हटाने की साजिश