/newsnation/media/media_files/2025/08/19/tejashwi-yadav-says-vote-to-indi-alliance-and-we-will-make-rahul-gandhi-as-pm-voter-adhikar-yatra-2025-08-19-14-53-41.jpg)
Voter Adhikar Yatra
Voter Adhikar Yatra: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को नवादा पहुंच गई है. इस दौरान, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार उनके साथ यात्रा में बने हुए हैं. इस बीच तेजस्वी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाएं, जिससे राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएं.
राहुल गांधी ने यात्रा में चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन को लेकर आयोग पर निशाना साधा.
Voter Adhikar Yatra: चूना हम बिहारी खैनी में रगड़कर फेंक देते हैं- तेजस्वी
नवादा में वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे लोग आपके वोटिंग का अधिकार छीनना चाहते हैं. चुनाव आयोग सोचता है कि वह बिहार के लोगों को चूना लगा देगा. हम लोग बिहारी हैं, बिहारी. एक बिहारी सब पर भारी है. चूना तो हम लोग खैनी में रगड़कर फेंक देते हैं.
Voter Adhikar Yatra: तेजस्वी हर व्यक्ति को साथ लेकर चलेगा
तेजस्वी ने कहा कि बिहार का कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी जाति-धर्म से ताल्लुक रखता हो, तेजस्वी उन्हें साथ लेकर चलेगा. हम लोग नए जमाने के लोग हैं. बिहार सबसे युवा प्रदेश हैं. हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
ये खबर भी पढ़ें- Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप यादव ने साधा निशाना, कहा- ये असरहीन है
Voter Adhikar Yatra: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं राहुल गांधी
तेजस्वी के हालिया बयान से साफ गया है कि लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की ओर से राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. क्योंकि चुनाव में अभी काफी वक्त है और तब तर विपक्ष एकजुट रहता है या फिर नहीं, ये देखना जरूरी होगा.
Voter Adhikar Yatra: वोट चोरी के खिलाफ कड़ा नियम
एक दिन पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा था कि जब गठबंधन की सरकार आएगी, तब वोट चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरा देश चुनाव आयोग से हलफनामा मांगेगा और अगर समय मिला तो उनकी पार्टी हर विधानसभा और लोकसभा में वोट चोरी का पर्दाफाश करेगी.