Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में आया ट्विस्ट, AIMIM के बाद अब इस पार्टी ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच झामुमो ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी ठोक दी है. झामुमो ने करीब 12 सीटें मांगी है.

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच झामुमो ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी ठोक दी है. झामुमो ने करीब 12 सीटें मांगी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
JMM wants 12 seats in Bihar Elections

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच, इंडी गठबंधन में शामिल झामुमो यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बिहार में चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है. महागठबंधन से झामुमो की बात हो रही है. बता दें, महागठंबध में शामिल राजद ने एआईएमआईएम के साथ सीट शेयरिंग को मना कर दिया है. 

Advertisment

Bihar Elections: झामुमो ने दावेदारी को लेकर दिया बयान

झारखंड की झामुमो सरकार में राजद साझेदार है. इसी आधार पर झामुमो अब झारखंड से लगी बिहार की करीब एक दर्जन सीटों पर दावेदारी ठोक रही है. राजद का प्रयास है कि वह झामुमो को दो-तीन सीटों के लिए मना ले. बिहार में झामुमो ने हाल में दावेदारी को लेकर बयान दिए हैं. हालांकि, उन बयानों में ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया, जिससे संदेश जाए कि महागठबंधन में मनमुटाव हो रहा है. साझेदारी के लिहाज से ये जरूरी भी था. बता दें, राजग झामुमो को उसके प्रदर्शन का हवाला देकर उसे कम सीटों के लिए मना सकती है. 

Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, गार्ड और रसोइयों की सैलरी में किया इजाफा

Bihar Elections: पिछली बार राजद पर मक्कारी का आरोप लगा चुकी है झामुमो

बता दें, झामुमो अब तक बिहार में सिर्फ एक ही सीट जीत पाई है और वह है चकाई. पिछली बार झामुमो और राजद के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई थी कि झामुमो ने राजद पर मक्कारी तक का आरोप लगा दिया था. झामुमो ने इसके बाद चकाई, झाझा, कटोरिया, नाथनगर, पीरपैंती और मनिहारी सीट पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. पार्टी को कोई सफलता तो नहीं मिली लेकिन दो सीटों पर उसने राजद का गणित बिगाड़ दिया. 2020 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सिर्फ 15 सीटें और 11,150 सीटों के अंतर की वजह से सरकार बनाने से रह गया था.

Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को दे दिया ओपन चैलेंज, ये है पूरा मामला

Bihar Elections: इस बार किसी गलती के मूड में नहीं है गठबंधन

राजद और महागठबंधन का पूरा प्रयास है कि वह पुरानी चूक को इस बार न दोहराए. इसलिए वे सहयोगी भी ठोक बजाकर ही देख रहे हैं और सीटों का बंटवारा भी महागठबंधन की सफलता को ध्यान में रखकर किया जाएगा.  

 

 

bihar-elections Bihar Elections 2025
      
Advertisment