Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, गार्ड और रसोइयों की सैलरी में किया इजाफा

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों और रात्रि प्रहरियों के मानदेय में इजाफा किया है.

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों और रात्रि प्रहरियों के मानदेय में इजाफा किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM File

Nitish Kumar: (X@NitishKumar)

बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम फैसला किया है. शिक्षा विभाग के तहत कार्यरत रसोइयों, सिक्योरिटी गार्ड्स और पीटी टीचरों की मानदेय राशि को दोगुना करने का ऐलान किया है. सरकार की घोषणा से कर्मचारियों में खुशी की लहर छा गई है. 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका

सीएम नीतीश ने किया ट्वीट

सीएम नीतीश कुमार ने सुबह-सुबह एक्स पर पोस्ट करके ऐलान किया. एक्स पोस्ट में उन्होंने बताया कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम किया जा रहा है. सीएम ने बताया कि 2005 में शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था पर अब 77,690 करोड़ हो गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालयों के भवन के निर्माण और बेसिक इंफ्रा के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक रूप से सुधार हुआ है. 

मानदेय में बढ़ोतरी का विवरण

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में इन कर्मियों का योगदान बहुत ही अहम है. इसलिए मिडडे मील में कार्यरत रसोइयों का मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया गया है. माध्यमिक और उच्च शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी यानी वॉचमैन का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, वार्षिक वेतन 200 रुपये से 400 रुपये करने का फैसला किया गया है.

ये खबर भी पढ़ें- Bihar Free Bijli: बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव

ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: क्या आप बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे? चिराग पासवान बोले- ये बहुत गंभीर पद है

Nitish Kumar bihar-elections Bihar Elections 2025
      
Advertisment