/newsnation/media/media_files/2025/04/10/lBNAywcb0r7gcBm97PVE.jpg)
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. नामांकन हो चुके हैं. अब हर दल सिर्फ चुनावी प्रचार को धार दे रहे हैं फिर चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस, राजद हो या फिर जदयू. भाजपा भी अब बिहार में एक्टिव हो गई है. भाजपा अपने तमाम बड़े चेहरों को बिहार के रण में उतार रही है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब एनडीए को मजबूती दिलाने के लिए खुद पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं.
कर्पूरी गांव में कैंपेन का करेंगे आगाज
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम से बिहार चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. खास बात है कि ये गांव भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर का है. एनडीए सरकार ने इसी साल ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था. ठाकुर 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections 2025: 'अगर मेरी परछाई भी गलत करेगी तो उसे सजा मिलेगी,' तेजस्वी यादव बोले- हम नया बिहार बनाएंगे
कर्पूरी ग्राम से कैंपेन की शुरुआत करना क्यों खास?
बिहार के दो बार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर विख्यात समाजवादी नेता थे. उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अत्यंत पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया है. वे जननायक के रूप में लोगों के बीच में जाने जाते थे. उनकी नीतियों का बिहार पर गहरा प्रभाव है. पीएम मोदी सबसे पहले कर्पूरी गांव में कर्पूरी ठाकुर के स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. ऐसा करके पीएम मोदी की छवि दलितों, पिछड़ों और अत्यंत पिछड़े वर्गों के बीच और मजबूत होगी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: बिहार चुनाव से 61 उम्मीदवारों ने वापस लिया अपना नाम, पहले चरण में 1314 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत
पीएम मोदी की बेगूरसराय में भी रैली है
कर्पूरी गांव के बाद पीएम मोदी बेगूसराय में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान विपक्ष पर कैसे निशाना साधेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, मुस्लिमों की पैरवी करने वाले वकील को भी टिकट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us