/newsnation/media/media_files/2025/08/07/ec-file-2025-08-07-17-13-26.png)
File Photo: (NN)
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियां अब अंतिम दौर में है. हर दल चुनाव जीतने के लिए जी-जान लगा रहे हैं. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई है. साथ ही पहले चरण की 121 सीटों पर नाम वापस लेने की प्रक्रिया भी खत्म हो गई है. बता दें, पहले चरण की वोटिंग छह नवबंर को तो दूसरे चरण की वोटिंग 14 नवंबर को होगी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान
पहले चरण में इतने उम्मीदवार
पहले चरण में कुल 1375 उम्मीदवारों के नामांकन सही मिले हैं. स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी हो गई है. 61 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब 1314 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं, जो छह नवंबर को अपनी किस्मत आजमाएंगे .
जेएमएम ने नहीं उतारे अपने उम्मीदवार
18 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे राज्य की छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसमें जमुई, चकाई, धमदाहा, मनिहारी, पीरपैंती और कटोरिया शामिल था.न हालांकि, दोनों चरणों के नामांकन की अंतिम तारीख तक जेएमएम की ओर से किसी भी उम्मीदवार ने फोर्म नहीं भरा है, जिससे साफ हो गया है कि जेएमएम इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेगी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: आखिर क्यों अब तक विपक्ष नहीं कर पा रहा सीटों का बंटवारा, जानें कहां फंस रहा है पेंच
JMM का RJD और कांग्रेस पर हमला
JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीसी में राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दोनों दलों ने धोखा दिया है. हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे. गठबंधन में विश्वास और संवाद की कमी है, जिस वजह से हमें चुनाव से दूर होना पड़ा.
मैदान से हटे जन सुराज के उम्मीदवार
प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को झटका लगा है. पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसमें गोपालगंज सीट के उम्मीदवार शशि शेखर सिन्हा, ब्रह्मपुर सीट के उम्मीदवार डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी शामिल है. इसके अलावा, दानापुर सीट के उम्मीदवार ने अपना नामांकन ही दाखिल नहीं किया है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, मुस्लिमों की पैरवी करने वाले वकील को भी टिकट