Bihar Elections: आखिर क्यों अब तक विपक्ष नहीं कर पा रहा सीटों का बंटवारा, जानें कहां फंस रहा है पेंच

Bihar Elections: बिहार चुनाव के ऐलान के बाद भी अब तक विपक्षी गठबंधन द्वारा सीटों का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि आज इसका ऐलान हो सकता है.

Bihar Elections: बिहार चुनाव के ऐलान के बाद भी अब तक विपक्षी गठबंधन द्वारा सीटों का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि आज इसका ऐलान हो सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Why INDI alliance not announced Seat Sharing Bihar Elections 2025

Bihar Elections

बिहार चुनाव का ऐलान हो चुका है. एनडीए ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने तो 71 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बीच, लोगों को विपक्षी गठबंधन की सीटों का इंतजार है. विपक्षी गठबंधन ने अब तक न तो सीटों का ऐलान किया है और न ही इस बारे में कोई जानकारी गी है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि गठबंधन आज सीटों का ऐलान कर सकता है.

Advertisment

सीट शेयरिंग पर यहां फंस रहा है पेंच

महागठबंधन में शामिल दलों के बीच, सीट शेयरिंग पर आम सहमति नहीं बन पा रही है. राजद और कांग्रेस सहित अन्य दलों के बीच सीटों को लेकर मतभेद है. राजद कांग्रेस को 60 सीटें दे रही है लेकिन कांग्रेस 71 सीटों पर अड़ी हुई है. वहीं भाकपा को राजद ने 19 सीटें दी हैं लेकिन वह 30 सीटें मांग कर रही है. माकपा भी सीटों की मांग कर रही है. अब तक वीआईपी शांत है. दरअसल, राजद ने उसे 18 सीटें दी है. लेकिन अगर कांग्रेस और भाकपा-माकपा की सीटों में इजाफा होता है तो वीआईपी भी असंतोष जाहिर कर सकती है. बता दें, ये सब जानकारियां सूत्रों के हवाले से कही गई है. अब तक इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. 

इस बीच, कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि महागठबंधन के बीच विवाद के मद्दे सुलझ गए हैं. हमें उम्मीद है कि सबकुछ बुधवार को सामने आ जाएगा. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, सूची में 71 लोगों का नाम; सात बार के विधायक का कटा टिकट

कौन होगा महागठबंधन का सीएम फेस

कांग्रेस और राजद के बीच चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान करने को लेकर भी विवाद था. कांग्रेस का साफ कहना है कि चुनाव परिणामों के बाद ही विधायक दल की बैठक में इन पदों के लिए चर्चा की जाए. वहीं, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी का कहना है कि उन्हें उप मुख्यमंत्री प्रस्तावित किया जाए. कांग्रेस इस बात से नाराज है लेकिन राजद दोनों ही बातों पर सहमत है.

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, मुस्लिमों की पैरवी करने वाले वकील को भी टिकट

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान

Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment