Bihar Elections 2025: 'अगर मेरी परछाई भी गलत करेगी तो उसे सजा मिलेगी,' तेजस्वी यादव बोले- हम नया बिहार बनाएंगे

बिहार चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. इस दौरान. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी की परछाई भी गलत काम करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे.

बिहार चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. इस दौरान. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी की परछाई भी गलत काम करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tejashwi Yadav PC today Bihar Elections 2025

Tejashwi Yadav (ANI)

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. राजद नेता तेजस्वी यादव को विपक्षी गठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया गया है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ये ऐलान किया है. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का फेस बनाया गया है. विपक्षी गठबंधन ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. इसी दौरान, ये ऐलान हुए. पटना में पीसी आयोजित की गई थी. 

Advertisment

हम एक नया बिहार बनाएंगे

पीसी को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि करप्शन से किसी भी हालत में हम समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी की परछाई भी कोई गलत कम करेगी तो उसे भी तेजस्वी यादव सजा दिलवाएंगे. ये हमारा संकल्प है. हम एक नया बिहार बनाएंगे. 

तेजस्वी ने आगे कहा कि तेजस्वी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री और सरकार बनाने के लिए नहीं आए हैं. हम लोग बिहार बनाने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा दोबारा सीएम नहीं बनाएंगी. इसकी पुष्टि खुद अमित शाह ने की है. 20 साल से उनकी सरकार है. हमेशा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है तो इस बार क्यों नहीं. चुनाव के बाद जदयू को खत्म कर दिया जाएगा. पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. 

तेजस्वी ने कहा कि हमारे किए गए ऐलान की सरकार नकल कर रही है. हम पेंशन की बात करते हैं तो वो भी पेंशन की बात करते हैं. माई बहन के लिए हम योजना लाए तो वे 10 हजार का लोन दिलवाने लगे. वे थके हुए हैं. वे सिर्फ कुर्सी चाहते हैं. हमने आईटी पॉलिसी बनाई, 17 महीने में बहुत काम किए हैं. लोगों को हमपर भरोसा है. बिहार के लोग हमें अगर पांच साल नहीं सिर्फ 20 महीने दें तो हम सारे कम करके दिखा देंगे, जिसका हमने वादा किया था. 

50 मिनट चली प्रेस कॉन्फ्रेंस

महागठबंधन के नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस 50 मिनट चली. पीसी में आरजेडी, कांग्रेस और VIP सहित 7 दलों के 14 नेता शामिल हुए. सभी दलों के नेताओं को पीसी में बोलने का मौका दिया गया. हर नेता ने अपने भाषण में एकजुटता की बात की. 

Tejashwi yadav Bihar Elections 2025
Advertisment