/newsnation/media/media_files/2025/10/23/tejashwi-yadav-pc-today-bihar-elections-2025-2025-10-23-14-31-52.png)
Tejashwi Yadav (ANI)
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. राजद नेता तेजस्वी यादव को विपक्षी गठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया गया है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ये ऐलान किया है. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का फेस बनाया गया है. विपक्षी गठबंधन ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. इसी दौरान, ये ऐलान हुए. पटना में पीसी आयोजित की गई थी.
हम एक नया बिहार बनाएंगे
पीसी को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि करप्शन से किसी भी हालत में हम समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी की परछाई भी कोई गलत कम करेगी तो उसे भी तेजस्वी यादव सजा दिलवाएंगे. ये हमारा संकल्प है. हम एक नया बिहार बनाएंगे.
#WATCH | #BiharElection2025 | "Tejashwi ki parchhai (shadow) bhi agar galat kaam karegi toh usko bhi Tejashwi saza dilane ka kaam karega, yeh sankalp hai. Ek naya Bihar banane ka kaam hum karenge." says RJD leader and Mahagathbandhan's CM face, Tejashwi Yadav pic.twitter.com/aKOMvQYJPG
— ANI (@ANI) October 23, 2025
तेजस्वी ने आगे कहा कि तेजस्वी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री और सरकार बनाने के लिए नहीं आए हैं. हम लोग बिहार बनाने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा दोबारा सीएम नहीं बनाएंगी. इसकी पुष्टि खुद अमित शाह ने की है. 20 साल से उनकी सरकार है. हमेशा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है तो इस बार क्यों नहीं. चुनाव के बाद जदयू को खत्म कर दिया जाएगा. पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
#WATCH | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, "We, the people of Mahagathbandhan, do not just want to form the govt or become the CM, but we want to make Bihar, that is why we are together... I thank all the members of the Mahagathbandhan for showing trust in me. I want… pic.twitter.com/13nCX1Ha8V
— ANI (@ANI) October 23, 2025
तेजस्वी ने कहा कि हमारे किए गए ऐलान की सरकार नकल कर रही है. हम पेंशन की बात करते हैं तो वो भी पेंशन की बात करते हैं. माई बहन के लिए हम योजना लाए तो वे 10 हजार का लोन दिलवाने लगे. वे थके हुए हैं. वे सिर्फ कुर्सी चाहते हैं. हमने आईटी पॉलिसी बनाई, 17 महीने में बहुत काम किए हैं. लोगों को हमपर भरोसा है. बिहार के लोग हमें अगर पांच साल नहीं सिर्फ 20 महीने दें तो हम सारे कम करके दिखा देंगे, जिसका हमने वादा किया था.
50 मिनट चली प्रेस कॉन्फ्रेंस
महागठबंधन के नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस 50 मिनट चली. पीसी में आरजेडी, कांग्रेस और VIP सहित 7 दलों के 14 नेता शामिल हुए. सभी दलों के नेताओं को पीसी में बोलने का मौका दिया गया. हर नेता ने अपने भाषण में एकजुटता की बात की.