Bihar: गर्दनीबाग में बनेगा बिहार का सबसे बड़ा पार्सल हब, हाईटेक मशीन से होगी छंटाई

Patna: बता दें कि यह आधुनिक हब बिहार की डाक सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव लाएगा. इससे पहले छंटाई में काफी समय और मानवीय मेहनत लगती थी, वहीं अब मशीन की मदद से काम कुछ ही समय में पूरा हो जाएगा.

Patna: बता दें कि यह आधुनिक हब बिहार की डाक सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव लाएगा. इससे पहले छंटाई में काफी समय और मानवीय मेहनत लगती थी, वहीं अब मशीन की मदद से काम कुछ ही समय में पूरा हो जाएगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar India post

Bihar India post Photograph: (NN)

Patna: पटना के गर्दनीबाग में डाक विभाग बिहार का सबसे बड़ा पार्सल हब तैयार कर रहा है. करीब पांच एकड़ जमीन पर बन रहे इस केंद्र से राज्य की डाक सेवाओं को नई रफ्तार मिलेगी. यहां अत्याधुनिक ऑटोमेटेड मेल प्रोसेसिंग सेंटर (एएमपीसी) मशीन लगाई जाएगी, जो पत्र और पार्सल को पिन कोड व डीजी पिन के आधार पर ऑटोमैटिक तरीके से छांटेगी.

पटना जंक्शन से शिफ्ट होगा आरएमएस ऑफिस

Advertisment

अभी तक चिट्ठियों और पार्सलों की छंटाई का काम पटना जंक्शन स्थित रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) दफ्तर में होता है. यह जगह किराए पर है और हर महीने डाक विभाग को रेलवे को करीब साढ़े तीन लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं. नया हब तैयार होने के बाद आरएमएस को गर्दनीबाग शिफ्ट कर दिया जाएगा. इससे विभाग का खर्च घटेगा और डाक सेवाओं का संचालन एक ही जगह से आसानी से हो सकेगा.

हाईटेक मशीन से तेज और सटीक डाक सेवा

गर्दनीबाग हब में लगने वाली एएमपीसी मशीन डाक व्यवस्था को पूरी तरह हाईटेक बना देगी. मशीन में डाले जाने के बाद चिट्ठियां और पार्सल अपने आप पिन कोड के हिसाब से अलग-अलग ट्रे में पहुंच जाएंगे. इसके बाद इन्हें डीजी पिन के आधार पर और बारीकी से छांटा जाएगा. इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि डाक और पार्सल सही पते तक तेजी से पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar News: रेड के डर से इंजीनियर ने एक रात में जला डाले 20 लाख रुपए, जानें छापे में क्या-क्या मिला

राज्यभर में तेज रफ्तार से पहुंचेगा पार्सल

फिलहाल पटना, गया, मुजफ्फरपुर और बरौनी में छोटे स्तर पर पार्सल हब काम कर रहे हैं. ये केंद्र सिर्फ अपने-अपने क्षेत्रों तक सीमित हैं. लेकिन गर्दनीबाग का यह नया हब सेंट्रलाइज्ड हब होगा, जहां से पूरे बिहार की डाक व्यवस्था नियंत्रित की जाएगी. यहां से छंटाई के बाद पत्र और पार्सल सड़क मार्ग से राज्य के अलग-अलग जिलों और शहरों तक भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या प्रशांत किशोर लड़ने वाले हैं विधानसभा चुनाव? करगहर सीट से मैदान में उतरने के हो रहे चर्चे

डाक सेवाओं में होगा बड़ा बदलाव

गर्दनीबाग में बनने वाला यह आधुनिक हब बिहार की डाक सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव लाएगा. जहां पहले छंटाई में काफी समय और मानवीय मेहनत लगती थी, वहीं अब मशीन की मदद से काम कुछ ही समय में पूरा हो जाएगा. इससे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में लोगों को तेज, सुरक्षित और सटीक डाक सेवा का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Bihar News: अब 1 अक्टूबर तक 18 साल पूरा करने वाले युवा भी डाल सकेंगे वोट, ऐसे भरना होगा फॉर्म

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में अब पात्र मतदाताओं को नए वोटर कार्ड का इंतजार, BLO को फोटो देकर होगा काम

Patna Bihar News Bihar state news state News in Hindi
Advertisment