Bihar News: बिहार में अब पात्र मतदाताओं को नए वोटर कार्ड का इंतजार, BLO को फोटो देकर होगा काम

बिहरी में वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया तेजी को चुकी है. 90,712 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची सामने आई

बिहरी में वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया तेजी को चुकी है. 90,712 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची सामने आई

author-image
Mohit Saxena
New Update
voter list

voter list Photograph: (social media)

बिहार में वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया में तेजी आई है. निर्वाचन आयोग के आदेश के तहत सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 90,712 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची सामने आई है. इस सूची के जरिए पात्र  मतदाताओं को एक सितंबर 2025 तक अपने नए फोटो बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को देने की प्र​क्रिया को पूरा करना होगा. 

Advertisment

एक अगस्त की सूची से गायब बताए गए 

इस तरह से नया वोटर आईडी कार्ड जारी किया जा सकेगा. दरअसल, 24 जून से 25 जुलाई तक चले गणना  चरण के बाद 1 अगस्त को राज्य के सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को सौंप दी है. इन वोटरों की अलग लिस्ट भी दी गई है. इनके नाम 24 जून की सूची में है.    मगर एक अगस्त की सूची से गायब बताए गए हैं. 

नई लिस्ट के तहत वोटर लिस्ट से 65 लाख से ज्यादा नामों को हटाया गया. इस लिस्ट में 7.24 करोड़ लोगों के  नामों को शामिल किया जाएगा. हटाए गए लोगों में अधिकतर लोगों की मौत हो चुकी है या ये दूसरी जगहों पर  शिफ्ट हो गए. चुनाव आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को जारी किया है. 

वोटरों को जागरूक कर रहे हैं

राजनीतिक दलों की ओर से नामित 1.60 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी इस संपूर्ण प्रक्रिया मं भाग लेंगे. यह एजेंट अपने क्षेत्रों की वोटर सूची की निगरानी करने में लगे हुए हैं. इसके साथ वोटरों को जागरूक कर रहे हैं. 

आपत्ति दर्ज कराने का मौका

अब हर मतदाता https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने EPIC नंबर से अपने नाम को देखना होगा. अगर किसी तरह की लती, छूट या नाम में गड़बड़ी होती है तो आपत्ति दर्ज कराने का मौका है. विशेष कैंप की व्यवस्था राज्य के सभी ब्लॉक सह अंचल कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों में हर रोज सुबह 10 बजे से   शाम 5 बजे तक खास कैंप लगाए गए. ये कैंप 1 सितंबर तक जारी रहेगा. इनमें किसी भी नागरिक को सुधार या नया नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेगा.  

Bihar Bihar Voter List Review
      
Advertisment