/newsnation/media/media_files/2025/01/23/8ieo0XXpibh9tHdKyeP8.jpg)
EOU raid on Government Engineer Photograph: (social)
बिहार के पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार (22 अगस्त) को एक बड़ी कार्रवाई की. ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता (सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियर) विनोद कुमार राय के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में कैश, गहने और संपत्ति के कागजात मिले.
जला डाले लाखों, जाम हुआ नाला
सूत्रों के मुताबिक, रेड की भनक लगते ही इंजीनियर विनोद राय ने लाखों रुपये के नोट जलाने शुरू कर दिए. नोटों को जलाने से घर की नालियां जाम हो गईं, जिन्हें बाद में नगर निगम की टीम की मदद से खुलवाया गया. पाइप से अधजली करंसी और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए. जांच के दौरान पानी की टंकी से 500 रुपये के नोटों के बंडल मिले, जिनकी कीमत 39 लाख 50 हजार रुपये थी.
अब तक की कार्रवाई में लगभग 52 लाख रुपये की नकदी (जिसमें जले नोट भी शामिल हैं), 26 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 6 लाख की महंगी घड़ियां और करोड़ों की जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा घर से इनोवा क्रिस्टा कार, बीमा पॉलिसी और 12 से अधिक बैंक खातों का भी पता चला है.
किया गया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, EOU ने 21 अगस्त को सूचना मिलने पर कार्रवाई की योजना बनाई. बताया जाता है कि विनोद राय सफेद इनोवा कार से बड़ी नकदी लेकर निकले थे. एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी ने रेड की. पहले तो इंजीनियर और उनकी पत्नी ने टीम को घंटों रोके रखा. टीम रात भर बाहर इंतजार करती रही और सुबह करीब 5:20 बजे घर में दाखिल हुई.
विनोद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पत्नी पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. फिलहाल EOU टीम मामले की जांच कर रही है और बरामद संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जो भी इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Patna Road Accident: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 10 लोगों की मौत