Patna Road Accident: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 10 लोगों की मौत

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक ट्रक और टैंपो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. टैंपो सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक ट्रक और टैंपो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. टैंपो सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Patna Road Accident

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (Social Media)

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक ट्रक और टेंपो की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा शनिवार तड़के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि टेंपो में सवार सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के रहने वाले थे. जो शनिवार तड़के फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. पटना के एसपी ग्रामीण ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को तुरंत पटना रेफर कर दिया गया है.

गंगा स्नान से लौटते वक्त हुआ हादसा

Advertisment

बताया जा रहा है कि पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. खून से लथपथ लोग सड़क पर पड़े हुए थे. दरअसल, शनिवार सुबह भाद्र मास की अमावस्या के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे. नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के लोग भी टेंपो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए आए थे. जब ये लोग गंगा स्नान के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. ट्रक की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद कई शव सड़क पर बिखर गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई.

आठ लोगों की मौत की पुष्टि, 4 गंभीर रूप से घायल

हादसे की सुचना मिलते ही पटना के शाहजहांपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जबकि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था. जिसके चलते ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण नहीं रहा. जिससे ट्रक ने टेंपो में सीधी टक्कर मार दी. हादसे की खबर मिलते ही पीड़ियों के परिवारों में चीख-पुकार मच गई. पटना के एसपी ग्रामीण विक्रम सिहांग ने इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले BJP ने गिरिराज सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी, इन नेताओं को भी सौंपी कमान, जानें क्या है रणनीति

bihar-news-in-hindi Road Accident Bihar road accident bihar road accident news today Patna Road Accident
Advertisment