Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. जिन युवाओं की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष हो चुकी है या 1 अक्टूबर 2025 तक पूरी हो जाएगी, वे फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं.
बुलाई गई थी समीक्षा बैठक
इस संबंध में हाल ही में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक आराधना पटनायक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि 1 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. इस सूची में अब तक जोड़े गए सभी नए नाम शामिल हैं.
डीएम का राजनीतिक दलों से ये अनुरोध
इसके साथ ही उन लोगों की सूची भी जारी की गई है जिनके नाम पिछले पुनरीक्षण (जून 2025) में थे, लेकिन इस बार किसी कारणवश प्रारूप सूची में नहीं आ सके. डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) के माध्यम से इन सूचियों की जांच करें और छूटे हुए योग्य मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर समय से जमा कराएं.
ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध है. इच्छुक नागरिक voters.eci.gov.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, सभी आवश्यक फॉर्म भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध हैं. इच्छुक लोग ECINET ऐप या अपने क्षेत्र के बीएलओ से भी संपर्क कर सकते हैं.
मतदाता अपनी EPIC नंबर के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी की जांच कर सकते हैं और किसी भी सहायता के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
फॉर्म 6 – नया नाम जोड़ने के लिए
फॉर्म 7 – नाम हटाने के लिए
फॉर्म 8 – जानकारी में सुधार, स्थानांतरण, विकलांगता चिन्हित करने या EPIC बदलवाने के लिए
आयोग ने 2 अगस्त से 1 सितंबर तक सभी प्रखंड कार्यालयों व नगर निकायों में विशेष कैंप लगाने की घोषणा की है. इन कैंपों में आवेदन जमा करने पर तुरंत पावती दी जा रही है ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और आसान बनी रहे.
यह भी पढ़ें: UP NEWS : यूपी STF ने मुठभेड़ में किया गैंगस्टर अनिल दुर्जाना को ढेर
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!