“बिहार लर्निंग वीक” की शुरुआत हुई, सरकारी कर्मचारियों को डिजिटल स्किल्स में मिलेगा प्रशिक्षण

Bihar: 'बिहार लर्निंग वीक' बिहार सरकार की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें नवाचार, डिजिटल लर्निंग और निरंतर विकास को प्रशासनिक संस्कृति का हिस्सा बनाया जा रहा है.

Bihar: 'बिहार लर्निंग वीक' बिहार सरकार की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें नवाचार, डिजिटल लर्निंग और निरंतर विकास को प्रशासनिक संस्कृति का हिस्सा बनाया जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar learning Week

Bihar learning Week Photograph: (News Nation)

Patna: बिहार सरकार ने प्रशासनिक दक्षता और डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है. आज यानी शुक्रवार 11 जुलाई से “बिहार लर्निंग वीक” की शुरुआत हुई है, जो 17 जुलाई 2025 तक चलेगा. इस आयोजन का उद्देश्य राज्य के सभी लोकसेवकों और सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन माध्यम से ज्ञान अर्जन और क्षमता विकास का अवसर देना है, ताकि वे प्रशासनिक तंत्र को और अधिक जिम्मेदार, पारदर्शी और संवेदनशील बना सकें.

Advertisment

मुख्य सचिव ने की कार्यक्रम की शुरुआत

इस कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने की. उद्घाटन समारोह में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र और सचिव रचना पाटिल भी उपस्थित रहीं. इस सप्ताह के दौरान कर्मियों को IGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म के जरिए प्रतिदिन चार घंटे प्रशिक्षण में शामिल होना होगा. साथ ही, हर दिन दोपहर 2 बजे विषय विशेषज्ञों द्वारा वेबिनार का आयोजन भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision: कैमरे में पकड़ी गई सच्चाई, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा चुनाव आयोग से जवाब

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ लेंगे भाग

पहले दिन स्वास्थ्य प्रणालियों की बेहतर समझ पर ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट मौलिक चोकसी का व्याख्यान आयोजित किया गया. सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में सेवा भाव, कृषि नीति, बुनियादी ढांचे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चाएं होंगी. इन वेबिनार्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar: चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण

डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण देना आज की जरूरत

सरकार का मानना है कि डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण देना आज की जरूरत बन चुका है. इससे कर्मचारियों को कहीं भी और कभी भी सीखने का मौका मिलता है, जिससे उनके कार्य में कुशलता और गति आती है. IGOT कर्मयोगी जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से अब राज्य के दूर-दराज इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मुहैया हो रहा है. 'बिहार लर्निंग वीक' बिहार सरकार की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें नवाचार, डिजिटल लर्निंग और निरंतर विकास को प्रशासनिक संस्कृति का हिस्सा बनाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: चुनाव से पहले जेडीयू को लगा झटका, इन नेताओं ने थामा आरजेडी का दामन

यह भी पढ़ें: Bihar Bandh: पूर्व मध्य रेलवे पर दिखा असर, कई स्टेशनों पर ट्रेनों के सामने प्रदर्शन

Bihar News CM Nitish Kumar Patna state news state News in Hindi
      
Advertisment