Bihar: चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण

Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Nitish kumar announces 35 percent Reservation for women in govt job

Nitish kumar (ANI)

Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जैसे-जैसे चुनाव का समय पास आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकते जा रहे हैं. बिहार में वर्तमान में एनडीए की सरकार है और नीतीश कुमार प्रदेश के मुखिया हैं. चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान कर दिया है. नीतीश सरकार ने इस बार महिला आरक्षण की घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की कि बिहार की महिला मूल निवासियों को राज्य की हर एक सरकारी सेवाओं, संवर्गों और सभी स्तरों पर सीधी नियुक्ति में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. हर एक प्रकार की सरकारी नौकरी पर ये नियम लागू होगा.  

Advertisment

बिहार युवा आयोग के गठन का ऐलान

नीतीश कुमार ने साथ ही बिहार युवा आयोग के गठन का भी ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने ट्रेनिंग देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय ले रही है. कैबिनेट की ओर से बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दी गई है. 

सरकारी विभागों के साथ कोऑर्डिनेट करेगा आयोग

उन्होंने कहा कि समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित मामलों में सरकार को सलाह देने में आयोग अमह भूमिका निभाएगा. युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ आयोग कोऑर्डिनेट करेगा. CM ने आगे लिखा कि बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, इनकी अधिकतम उम्र 45 वर्ष होगी.

 

Nitish Kumar Bihar Bihar Election 2025
      
Advertisment