Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार के हर प्रखंड में खोलेंगे सब्जी; ये होगा फायदा

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बिहार के हर एक प्रखंड में सब्जी केंद्र खुलवाने का ऐलान किया है.

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बिहार के हर एक प्रखंड में सब्जी केंद्र खुलवाने का ऐलान किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM File 45

Nitish Kumar: (ANI)

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस सहित सभी दल जी जान लगा रहे हैं. चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. अब मुख्यमंत्री ने सूबे के हर प्रखंड में सब्जी केंद्र बनाने का ऐलान किया है. सब्जी केंद्र बिहार के सभी 534 बनाए जाएंगे.  

Advertisment

534 प्रखंडों में आधुनिक सब्जी केंद्र बनवाएगी बिहार सरकार

बिहार सरकार के इस फैसले से गांव और शहर में रहने वाले लोगों को कम कीमत पर ताजी सब्जियां मिल पाएंगी. खुद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने इस बात का ऐलान किया है. नीतीश ने ऐलान किया है कि बिहार में 534 प्रखंडों में आधुनिक सब्जी केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, शिक्षकों के लिए की बड़ी घोषणा

आम आदमी को शुद्ध और ताजी सब्जियां मिलेगी

उन्होंने कहा कि इस योजना से सिर्फ ग्रामीणों ने रोजगार मिलेगा बल्कि शहर के लोगों को ताजी और सस्ती सब्जियां मिलेंगी. सरकार के इस ऐलान से घर की रसोई तक शुद्ध और ताजी सब्जियां पहुंचेंगी. बिहार के सभी 38 जिलों की जनता को स्वच्छ और सस्ती सब्जियां मिलेंगी. सरकार के इस फैसले से प्रखंड स्तर पर सब्जी केंद्र खुलेंगे, जिससे दलाली और मनमानी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. सब्जियों की दरें सरकार तय करेंगी और सब्जियां उसी हिसाब से बिकेंगी.

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, गार्ड और रसोइयों की सैलरी में किया इजाफा

किसानों को अब फसलों का सही दाम मिलेगा

बिहार के किसान अब सीधे सब्जी केंद्रों पर अपनी उपज बेच पाएंगे. उन्हें अपनी फसल का सही दाम मिलेगा. इससे उनकी आय बढ़ेगी. भंडारण की समस्या इससे खत्म हो जाएगी. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Free Bijli: बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव

bihar-elections Bihar Elections 2025 Bihar Nitish Kumar
Advertisment