Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, शिक्षकों के लिए की बड़ी घोषणा

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ये ऐलान इस बार शिक्षकों के लिए किया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ये ऐलान इस बार शिक्षकों के लिए किया है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Nitish File

Nitish Kumar: (X@NitishKumar)

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले हर दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच, बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके कहा कि ‘शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा. जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा ताकि यथासंभव इच्छित प्रखण्डों या उनके नजदीक उनका पदस्थापन हो सके. शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसीलिए मेरा विनम्र आग्रह होगा कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें.’

Advertisment

घर के पास ही मिलेगा ट्रांसफर

बता दें, जिलों के अंदर होने वाले ट्रांसफर का काम जिला अधिकारी की एक समिति द्वारा किया जाएगा. समिति का मुख्य उद्देश्य ये सुनिश्चित करना होगा कि शिक्षकों को उनकी इच्छा के अनुसार वाले प्राखंड या फिर किसी नजदीकी क्षेत्र में ट्रांसफर किया जाए. सरकार की इस पहल से शिक्षकों को उनके घर के पास काम करने का मौका मिलेगा. इस वजह से उनका मनोबल बढ़ेगा, जिससे वे बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों को निभा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, गार्ड और रसोइयों की सैलरी में किया इजाफा

टीचरों को परेशान होने की जरूरत नहीं

शिक्षा विभाग का इस बात पर जोर है कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के लिए बहुत अहम हैं. इसलिए वे इन चिंताओं से दूर हो जाएं और पूरे लगन और समर्पण के साथ बिहार में शिक्षा के लिए काम करें. सरकार की इस पहल से शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का और पॉजिटिव माहौल देने की दिशा में बहुत ही बड़ा कदम है. उम्मीद है कि इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी.  

ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश कुमार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र आज से, इन-इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

 

 

 

Nitish Kumar bihar-elections Bihar Elections 2025
      
Advertisment