Bihar: नीतीश कुमार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र आज से, इन-इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. ये सत्र कई मायनों में खास होने वाला है.

Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. ये सत्र कई मायनों में खास होने वाला है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
nitish kumar

Nitish Kumar

Bihar: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र 25 जुलाई तक चलेगा. ये विधानसभा सत्र इसिलए खास है क्योंकि ये नीतीश कुमार के इस कार्यकाल का आखिरी सत्र है. सत्र के पहले दिन वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा, विधानसभा में राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेश और विभिन्न संसदीय समितियों की रिपोर्टें सदन में रखी जाएंगी.

Advertisment

सरकार ने कस ली है कमर

इस बार का सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्ष कई सारे मुद्दों पर सरकार को घेरने की प्लानिंग कर रही है. सरकार को घरने की पूरी रणनीतिक बनाई गई है. सरकार ने भी कमर कस ली है. विपक्ष के हर आरोपों का फैक्ट्स के आधार पर जवाब देने की तैयारी में हैं.

ये खबर भी पढ़ें-  Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका

सरकार को इन मुद्दों पर घेर सकता है विपक्ष

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान, संभावना है कि विपक्ष कानून-व्यवस्था, वोटर लिस्ट रिव्यू और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोल सकता है. 

ये खबर भी पढ़ें- Bihar Free Bijli: बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव

कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने में जुटी सरकार

चूंकि ये विधानसभा चुनाव का ये सत्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहा है, जिस वजह से राजनीतिक दृष्टिकोण से सत्र की अहमियत काफी ज्यादा है. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने में और जनता तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसे सरकार की विफलताओं की तरह उजागर करने की कोशिश में जुटा हुआ है.  

ये खबर भी पढ़ें- Bihar: नीतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर हमें अटूट विश्वास है

अगल-बगल बैठेंगे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव

विधानसभा सत्र के दौरान, इस बार सबकी नजरें राजद पर रही रहने वाली हैं. खास बात है कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव अगल-बगल बैठेंगे. दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से छह साल के लिए निकाल दिया है. विवाद के बाद से हर कोई लालू फैमिली को ही देख रहा है. 

 

 

 

Nitish Kumar Bihar Bihar Assembly Elections
      
Advertisment