Gaya: स्‍टेज पर डांस कर रही थीं बार गर्ल, युवक ने द‍िए पैसे तो कनपटी पर चली गोली, Live मर्डर का सामने आया वीड‍ियो

Gaya Murder: ब‍िहार के गया ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक स्‍टेज पर चढ़कर डांसर का डांस डेख रहा था. तभी क‍िसी को यह बात नागवार गुजरी और उसने नीचे से ही फायर कर द‍िया.

Gaya Murder: ब‍िहार के गया ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक स्‍टेज पर चढ़कर डांसर का डांस डेख रहा था. तभी क‍िसी को यह बात नागवार गुजरी और उसने नीचे से ही फायर कर द‍िया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Gaya Murder

Gaya: स्‍टेज पर डांस कर रही थीं बार गर्ल, युवक ने द‍िए पैसे तो नीचे से कनपटी पर चली गोली, Live मर्डर का सामने आया वीड‍ियो Photograph: (News Nation )

Gaya Murder: ब‍िहार के गया ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक स्‍टेज पर चढ़कर डांसर का डांस डेख रहा था. तभी क‍िसी को यह बात नागवार गुजरी और उसने नीचे से ही फायर कर द‍िया. स्‍टेज पर खड़ा युवक कटे पेड़ की तरह एकदम नीचे ग‍िर गया. इस घटना का वीड‍ियो भी सामने आया है.  

Advertisment

दरअसल, बिहार में गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गांव में अपने दोस्त के तिलक समारोह में पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान पाली गांव के रहने वाले 26 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में हुई. 

ये भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, CM योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी

त‍िलक समारोह में चल रहा था डांस 

बता दें क‍ि कोच थाना क्षेत्र के तूतूरखी गांव में दोस्त के तिलक में युवक अंजनी पहुंचा था जहां तिलक समारोह में नर्तकियों का डांस चल रहा था. तभी स्टेज पर युवक अंजनी पहुंचा और नर्तकियों को पैसे दे रहा था. तभी नीचे बैठे महेश शर्मा और दाउदनगर के अंगराही पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा ने नीचे से युवक को टारगेट लगाते हुए गोली मार दी. गोली उसके कनपटी में लगी जहां वह तुरंत स्टेज से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: PM Modi Next Visit: राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने के लिए किया आमंत्रित, व्हाइट हाउस के अधिकारी ने की पुष्टि

बॉडी छोड़कर फरार हो गए सब 

घटना के बाद सभी लोग वहां से बॉडी को छोड़कर फरार हो गए. घटना रात 1 बजे की बताई जा रही है. युवक अंजनी कुमार चार बहनों में इकलौता बेटा था. वहीं, परिजनों ने राजनीतिक के तहत जानबूझकर युवक को गोली मारे जाने की बात कही है.परिजनों ने बताया कि पैक्स चुनाव में एक तरफा सपोर्ट करने को लेकर दूसरे पार्टी को यह नागवार गुजर रहा था और यही वजह है कि उसने जानबूझकर गोली चलाई है. 

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में कौन करेगा RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइजी के COO ने दी जानकारी

घटना का सामने आया वीड‍ियो 

वहीं, गोली चलते और गोली लगते ही वह नीचे गिरते हुए एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि युवक नर्तकियों को कुछ रुपए दे रहे थे, तभी नीचे बैठे लोग सामने से गोली चला देते हैं. युवक के सिर में गोली लगते ही वह नीचे गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. 

ये भी पढ़ें:UP News: फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर, रेलवे ट्रैक से उतरा इंजन, लोको पायलट और गार्ड घायल

Crime news Murder Bihar crime news today dancer Gaya Bihar Gaya Bihar News today gaya Bihar News Gaya dancer video Crime News Bihar crime news india state news State News Hindi Bar Dancers bihar crime news in hindi state News in Hindi Bihar Dancer Dancer video viral
      
Advertisment