IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का कप्तान अभी तक तय नहीं है. इस बीच फ्रेंचाइजी के CEO राजेश मेनन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. तो आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने कप्तान को लेकर क्या कहा...
RCB का कप्तान अभी तक नहीं तय
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान तय नहीं हो पाया है, लेकिन फ्रेंचाइजी के COO राजेश मेनन ने बताया है की अभी तक इसपर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है. हमारी टीम में कई लीडर हैं. 4-5 खिलाड़ी ऐसे हैं. हमने अभी तक विचार-विमर्श नहीं किया है कि हमें क्या करना है. हम विचार करेंगे और एक फैसले पर पहुंचेंगे.'
RCB के पास हैं कैप्टेंसी के कई विकल्प
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास एक नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम की कमान संभालने की काबिलियत रखते हैं. 2011 से 2023 तक RCB की कप्तानी करने वाले विराट कोहली को भी टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा, क्रुणाल पांड्या, रजत पाटीदार और भुवनेश्वर कुमार के नामों पर भी क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है. इनके पास कप्तानी के गुण हैं, जो RCB के काम आ सकते हैं.
2016 के बाद से फाइनल में नहीं पहुंची RCB
IPL 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही है. अब तक फ्रेंचाइजी एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. फ्रेंचाइजी हर सीजन में ही अच्छा खेल दिखाती है, लेकिन खिताबी जीत तक नहीं पहुंच पाती. पिछली बार RCB ने 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था, वहीं पिछले सीजन ही टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. अब देखने वाली बात होगी की IPL 2025 में आरसीबी का कप्तान कौन बनता है और वो इस टीम की किस्मत बदलकर उसे ट्रॉफी जिता पाएगा या नहीं.
IPL 2025 के लिए RCB फुल स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'भारतीय क्रिकेट का यही सार है', टीम में चल रही फूट की खबरों पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐसी हो सकती है पहले ODI मैच में भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका