IND vs ENG: ऐसी हो सकती है पहले ODI मैच में भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा किन-किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा किन-किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG 1st ODI

IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. इसलिए सवाल उठता है कि पहले मैच की प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. तो आइए उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें पहले मैच की अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment

ओपनिंग जोड़ी

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में पूरी उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करने मैदान पर आएंगे. एक ओर शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर आ रहे हैं, वहीं हिटमैन लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करके ना केवल टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे, बल्कि बेस्ट फॉर्म के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी जाना चाहेंगे, ताकि भारत खिताबी जीत दर्ज कर सके.

मिडिल ऑर्डर

वनडे टीम के मिडिल ऑर्डर में भी सभी खिलाड़ियों के स्पॉट तय ही हैं. नंबर-3 पर विराट कोहली का आना, चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर और नंबर-5 पर ऋषभ पंत का आना लगभग तय ही है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. रवींद्र जडेजा भी प्लेइंग-11 का हिस्सा रहकर बल्लेबाजी को गहराई देना चाहेंगे.

बॉलिंग यूनिट

राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम 3 तेज गेंदबाजी विकल्प और 2 स्पिन विकल्प के साथ मैदान पर उतर सकती है. अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के अलावा हार्दिक पांड्या भी होंगे, जो पेस अटैक को मजबूती देंगे. जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें, तो कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा मिलकर इसकी जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं. आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ हैं.

भारत-इंग्लैंड पहले ODI मैच के लिए प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें: Shivam Dube: अब इस टीम के लिए खेलेंगे शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव को भी मिला मौका

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: उंगली में गंभीर चोट, इतने समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे संजू सैमसन

sports news in hindi ipl-news-in-hindi ind-vs-eng
      
Advertisment