Sanju Samson: उंगली में गंभीर चोट, इतने समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे संजू सैमसन

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंजरी की वजह से कुछ समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे. ये उनके और उनके फैंस के लिए बेहद निराशाजनक खबर है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson: उंगली में गंभीर चोट, इतने समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे संजू सैमसन (Image Source-X)

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में इंजर्ड हो गए थे. पारी के पहले ओवर में ही उनकी उंगली में चोट लग गई थी. चोट के बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन दूसरे ओवर में वे 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वे विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए. उनकी जगह विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल ने की. अब संजू से जुड़ी जो खबर आ रही है वो उनके और उनके फैंस के लिए काफी निराशाजनक है.

Advertisment

उंगली में फ्रैक्चर

संजू सैमसन ने भारतीय पारी में ओपनिंग करते हुए स्ट्राइक ली थी. पहला ओवर जोफ्रा आर्चर कर रहे थे और ओवर की दूसरी गेंद सैमसन की दाहिनी तर्जनी उंगली पर लगी. दर्द से कराह रहे सैमसन को तब फिजियो ने चेक किया था लेकिन तब उन्होंने बैटिंग जारी रखने का फैसला किया था. मैच के बाद रिपोर्टों के मुताबिक उनके उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. इस वजह से वे क्रिकेट से लगभग डेढ़ महीने के लिए बाहर हो गए हैं. सीरीज समाप्त होने के बाद संजू अपने होम  टाउन लौट गए हैं. वे अब एनसीए में रिहैब करेंगे और वहां से एनओसी मिलने के बाद ही प्रतिस्पिर्धी क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे.  

इस अहम मैच का हिस्सा नहीं होंगे

इंजरी की वजह से सैमसन केरल की जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच का हिस्सा नहीं होंगे. अब संभावना है कि वे आईपीएल से ही क्रिकेट में वापसी करेंगे. बता दें कि IPL में सैमसन राजस्थान रॉयल्‍स के कप्तान हैं. 

इंग्लैंड सीरीज रही निराशाजनक

संजू सैमसन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज बेहद निराशाजनक रही. वे सभी 5 मैच में फ्लॉप रहे. सभी मैच में वे शॉर्ट पिच गेंदों पर आउट हुए. ये उनकी बड़ी कमजोरी के रुप में सामने आई है जिसे दूर नहीं किया तो उन्हें काफी मुश्किल होने वाला है. सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच में 26, 5,3,1, 16 का स्कोर कर सके.  

ये भी पढ़ें IPL 2025 से पहले संजू सैमसम की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, कहीं फंस न जाए राजस्थान रॉयल्स की टीम

ये भी पढ़ें-  Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ही नहीं, इस धाकड़ खिलाड़ी के भी मेंटर हैं युवराज सिंह, टीम इंडिया का हो सकता है अगला कप्तान

ये भी पढ़ें-  Andre Russell: सुपरमैन हैं आंद्रे रसेल, 17 घंटे के अंदर तय की 3547 किलोमीटर की दूरी, खेला दूसरी T20 लीग का मैच

sanju-samson sanju samson news cricket news in hindi
      
Advertisment