Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ही नहीं, इस धाकड़ खिलाड़ी के भी मेंटर हैं युवराज सिंह, टीम इंडिया का हो सकता है अगला कप्तान

Abhishek Sharma: युवराज सिंह को भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का मेंटर कहा जाता है लेकिन इस खिलाड़ी के अलावा भी टीम इंडिया का एक बड़ा स्टार भी युवी का ही शागिर्द है.

Abhishek Sharma: युवराज सिंह को भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का मेंटर कहा जाता है लेकिन इस खिलाड़ी के अलावा भी टीम इंडिया का एक बड़ा स्टार भी युवी का ही शागिर्द है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Not only Abhishek Sharma Yuvraj Singh is also mentor of this Indian superstar supposed to be Team India next captain

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ही नहीं, इस धाकड़ खिलाड़ी के भी मेंटर हैं युवराज सिंह, टीम इंडिया का हो सकता है अगला कप्तान (Photo: Social Media )

Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी को सीरीज का 5 वां और आखिरी टी 20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद पर शतक लगाया. टी 20 का ये उनका दूसरा शतक था. अभिषेक ने 54 गेंद पर 135 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से टी 20 का ये सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. अभिषेक जब -जब अच्छा प्रदर्शन करते हैं युवराज सिंह का नाम चर्चा में आ जाता है. इसकी वजह ये है कि युवराज अभिषेक के मेंटर हैं.

Advertisment

अभिषेक के मेंटर हैं युवराज 

अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी का अंदाज युवराज सिंह की तरह आक्रामक है. इसकी वजह ये है कि युवराज लंबे समय से अभिषेक को ट्रेनिंग दे रहे हैं और उनके मेंटर हैं. IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी जब टी 20 विश्व के लिए अभिषेक को मौका नहीं मिला तो युवराज ने कहा था कि वो अभी इसके लिए तैयार नहीं है. विश्व कप के बाद जिंबाब्वे सीरीज के दौरान अभिषेक को मौका मिला और वे तब से लगातार टी 20 टीम का हिस्सा बने हुए हैं और 2 शतक जड़ चुके हैं. उनकी सफलता का श्रेय युवराज को जाता है. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंद पर खेली 135 रन की पारी के लिए अभिषेक की तारीफ भी की है. लेकिन सिर्फ अभिषेक ही नहीं टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी युवराज का शागिर्द है और मौजूदा समय में वो बड़ा नाम है.

ये है युवराज सिंह का दूसरा शागिर्द 

अभिषेक शर्मा के अलावा युवराज सिंह के दूसरे शिष्य जो मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा हैं वो हैं शुभमन गिल. गिल भी अभिषेक की तरह पंजाब के हैं. इस वजह से युवराज ने गिल पर भी काफी मेहनत की है. गिल ने वैसे तो 2019 में डेब्यू किया था लेकिन टीम में उनकी जगह तब पक्की हुई जब युवराज सिंह ने उन्हें ट्रेनिंग दी. कोरोना के बाद युवराज सिंह के घर पर लगभग 35 दिन तक अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,  अनमोलप्रीत सिंह और प्रभसिमरन सिंह ने ट्रेनिंग की थी. इस ट्रेनिंग के बाद गिल के प्रदर्शन में सुधार आया था और टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो गई थी.   अभिषेक शर्मा ने पीटीआई से कहा था , कैंप के पहले शुभमन भारत के लिए खेल चुके थे, लेकिन सभी प्रारूपों में उनकी जगह पक्की नहीं की थी. उस कैंप के बाद ही उन्हें तीनों फॉर्मेट में जगह मिली. 

बन सकते हैं अगले कप्तान

शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जाता है. बेशक वे इस समय टी 20 फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वनडे और टी 20 में उनकी जगह पक्की है. वनडे टीम का उन्हें उपकप्तान भी बनाया जा चुका है. संभव है रोहित शर्मा के बाद वे अगले कप्तान हों. तीनों फॉर्मेट में शतक और वनडे में दोहरा शतक लगा चुके गिल ने भारत के लिए  32 टेस्ट में 5 शतक लगाते हुए 1893, 47 वनडे में 6 शतक लगाते हुए 2328 रन और 21 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 578 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-  Andre Russell: सुपरमैन हैं आंद्रे रसेल, 17 घंटे के अंदर तय की 3547 किलोमीटर की दूरी, खेला दूसरी T20 लीग का मैच

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: इतने साल से अपने घर में एक भी ODI सीरीज नहीं हारा भारत, क्या रोहित इस रिकॉर्ड को रख पाएंगे बरकरार?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में कमजोर दिख रहा है LSG का पेस अटैक, 5 गेंदबाजों के बावजूद खलेगी अनुभव की कमी

Team India cricket news in hindi Indian Cricket team Yuvraj Singh Shubman Gill abhishek sharma
      
Advertisment