IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज अब खत्म हो गई है. इस सीरीज के खिलाड़ी भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अब ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट जाएंगे. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की एक बड़ी कमजोरी सामने आ गई है.
IND vs ENG T20 सीरीज का हिस्सा थे संजू सैमसन
संजू सैमसन भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा था. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की. इस सीरीज में भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन चर्चा का विषय रहे. दरअसल सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन वो पांचों मैचों में एक ही तरह से आउट हुए, जिसके बाद संजू सैमसन की सबसे बड़ी कमजोरी सामने आ गई.
संजू सैमसन की बड़ी कमजोरी आई सामने
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचों मैचों में संजू सैमसन पुल शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. इसके बाद 4 पारियों में फ्लॉप रहे. उन्होंने पांचों टी20 में क्रमश: 26, 05, 03, 01 और 16 रन बनाए. कुल मिलाकर संजू ने मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना सके. ऐसे में उनकी ये कमजोरी कहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किलें न बढ़ा दे.
संजू सैमसन का आईपीएल करियर
IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ में रिटेन किया है.संजू सैमसन ने अब तक 167 आईपीएल मैचों में 4419 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 119 रन रहा है. संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में 352 चौके और 206 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 5 मैचों में पांचों बार इस तरह हुआ आउट, स्टार बल्लेबाज की खराब फॉर्म ने बढ़ाई दिल्ली कैपिटल्स की चिंता
यह भी पढ़ें: Andre Russell: सुपरमैन हैं आंद्रे रसेल, 17 घंटे के अंदर तय की 3547 किलोमीटर की दूरी, खेला दूसरी T20 लीग का मैच