IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले इस वक्त खिलाड़ी किसी टी20 लीग या फिर अपने नेशनल टीम के लिए खेलते नजर आ रहे हैं. कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उनकी टीम काफी खुश होगी, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन देख उनकी फ्रेंचाइजी टीमों की टेंशन बढ़ गई होगी. हाल में भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक फ्लॉप नजर आए, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन जरूर बढ़ गई है.
IND vs ENG T20 सीरीज में फ्लॉप रहे हैरी ब्रूक
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के चौथे मैच में हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाए थे, लेकिन बाकी 4 पारियों में वो 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे. इस सीरीज में ब्रूक की सबसे बड़ी कमजोरी नजर स्पिन के खिलाफ आउट होना रहा. वो इस सीरीज के सभी 5 मैचों में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए. वहीं भारत की ज्यादा पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. ऐसे में हैरी ब्रूक का स्पिन के खिलाफ कमजोर होना दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ सकती है.
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं हैरी ब्रूक
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन आईपीएल 2025 का सीजन शुरु होने से पहले हैरी ब्रूक की सबसे बड़ी कमजोरी उजागर हो गई है. ऐसे में आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए हैरी ब्रूक का प्रदर्शन कैसा रहता है.
हैरी ब्रूक का आईपीएल करियर
हैरी ब्रूक ने साल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद IPL2024 से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. ब्रूक ने सिर्फ 2023 का सीजन खेला है. इस सीजन के 11 मैचों में उन्होंने 21.11 की औसत और 123.37 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल है. इस दौरान वो 2 बार नाबाद रहे. अब IPL 2025 में हैरी ब्रूक का दिल्ली कैपिटल्स के लिए कैसा प्रदर्शन रहता है ये देखने वाली बात है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में कमजोर दिख रहा है LSG का पेस अटैक, 5 गेंदबाजों के बावजूद खलेगी अनुभव की कमी
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में किस टीम से खेलने वाले हैं अभिषेक शर्मा? मोटी सैलरी देकर फ्रेंचाइजी ने किया था रिटेन