Shivam Dube: इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 को 4-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे. वहीं इस सीरीज में शिवम दुबे को आखिरी 2 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. अब सूर्या और शिवम दुबे को हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वॉटर-फाइनल में मुंबई के लिए खेलेंगे.
अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी मुंबई की टीम
हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वॉटर-फाइनल के लिए मुंबई के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को भी शामिल किया गया है. वहीं मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी अंजिक्य रहाणे संभालेंगे. इससे पहले मुंबई ने अपने आखिरी लीग मैच में मेघालय को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई थी. अब क्वॉटर-फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम 8 फरवरी को हरियाणा के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी.
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
मुंबई की टीम में शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है. बता दें कि शार्दुल ठाकुर इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले कुछ मैचों में मुंबई की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अकेले दम पर जीत दिलाई है. शार्दुल ठाकुर के अलावा अंगकृष रघुवंशी, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, तनुश कोटियन और शम्स मुलानी को भी टीम में मौका मिला है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर आकाश आनंद और हार्दिक तमोर को टीम में जगह मिली है.
हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वॉटर-फाइनल के लिए मुंबई का स्क्वॉड-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: अगर समय है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, रोहित शर्मा-विराट कोहली पर मोहम्मद सिराज ने और क्या कहा?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ग्लैन मैक्सवेल का ये फॉर्म देख गदगद होगी पंजाब किंग्स, मिल सकती है पहली ट्रॉफी