/newsnation/media/media_files/2025/02/03/a09Z985VADtiYDzGIPiS.jpg)
Mohammed Siraj: अगर समय है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, रोहित शर्मा-विराट कोहली पर मोहम्मद सिराज ने और क्या कहा? (Photo: Social Media)
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से गेंद से वो प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं जिसके लिए वे जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में हाल में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था. इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है. बहरहाल, बीसीसीआई के आदेश के बाद तमाम क्रिकेटर्स की तरह मोहम्मद सिराज भी रणजी ट्रॉफी में लौटे हैं. सिराज ने हैदराबाद की तरफ से विदर्भ के खिलाफ मैच खेला. मैच के बाद सिराज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रोहित और विराट पर सिराज ने क्या कहा?
बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी खेलने के सीनियर खिलाड़ियों को दिए आदेश के बाद रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी भी अपनी घरेलू टीमों के लिए रणजी खेलने के लिए उतरे. सिराज ने कुछ ऐसा ही बयान रोहित और विराट को लेकर दिया है. सिराज ने कहा कि, अगर आप एक खिलाड़ी के रुप में स्वतंत्र है और उपलब्ध हैं तो आपको अपने राज्य की टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. इससे युवा प्रेरित होंगे. विराट भाई और रोहित भाई जैसे क्रिकेटर के साथ अगर युवा क्रिकेटर ड्रेसिंग रुम साझा करेंगे तो ये उनके भविष्य के लिए अच्छा होगा. इन दोनों दिग्गजों का आना नई पीढ़ी के लिए अच्छा संकेत है.
Mohammad Siraj said - "When you are free or available as a player, you have to take time out to represent your state. The youngsters in the team will be motivated by your presence. They will get a boost too, sharing dressing rooms with Virat Kohli bhai and Rohit Sharma bhai. It… pic.twitter.com/MZF2bgkFx2
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 3, 2025
सिराज का कैसा रहा प्रदर्शन?
मोहम्मद सिराज अपनी घरेलू टीम हैदराबाद की तरफ से विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. इस मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने मैच में 4 विकेट लिए.
रोहित और विराट का प्रदर्शन
रोहित शर्मा और विराट कोहली भी लंबे समय बाद अपनी घरेलू टीम मुंबई और दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलने उतरे थे. दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप रहे इन दोनों बल्लेबाजों से रणजी में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि इन दोनों की मौजूदगी का लाभ मुंबई और दिल्ली के युवा क्रिकेटर्स को निश्चित रुप से मिला होगा.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI में खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, रहा है शानदार रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Sanju Samson: उंगली में गंभीर चोट, इतने समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे संजू सैमसन