Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रही है. चैंपियंस ट्रॉफी को वनडे विश्व कप के बाद आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. इस इवेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज का नाम नहीं है. पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल में होगी. भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी. बाकी सभी मैच पाकिस्तान में होंगे. भारत के पहुंचने की स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होगा. इस मेगा इवेंट के फाइनल में कौन सी दो टीमें पहुंचेगी इसको लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गजों ने इन्हीं 2 टीमों के बीच फाइनल होने की उम्मीद जताई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और टीम को 2006 और 2009 का चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व कप्तान, कोच और दिग्गज ऑलराउंडर रहे रवि शास्त्री ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने की उम्मीद जताई है. बता दें कि अबतक ये दोनों टीमें कभी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल नहीं खेली हैं.
आईसीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का है दबदबा
आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ है ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. 2003 वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था तब कंगारु टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग थे और भारत के सौरव गांगुली. 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और भारत को रोहित शर्मा थे. भारत को ऑस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे में हेड टू हेड आंकड़ा
बात वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े पर करें तो दोनों टीमों के बीच 151 मैच खेले गए हैं. 84 मैच ऑस्ट्रेलिया जीता है जबकि 57 मैच में भारत को जीत मिली है. 10 मैचों का परिणाम नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI में खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, रहा है शानदार रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Sanju Samson: उंगली में गंभीर चोट, इतने समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे संजू सैमसन
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ही नहीं, इस धाकड़ खिलाड़ी के भी मेंटर हैं युवराज सिंह, टीम इंडिया का हो सकता है अगला कप्तान