IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI में खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, रहा है शानदार रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरें रहने वाली है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से रोहित खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरें रहने वाली है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से रोहित खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI में खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला (Image: Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड को 4-1 से टी20 सीरीज में हराने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का 6 फरवरी से आगाज होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. बता दें कि टीम इंडिया 6 महीने बाद वनडे सीरीज खेलने जा रही है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर फैंस की नजर रहेगी. चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

Advertisment

6  महीने बाद वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा लगभग 6 महीने बाद वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. ऐसे में वो कप्तानी के अलावा अपनी बल्लेबाजी पर भी पूरा फोकस करेंगे. बता दें कि पिछले कुछ वक्त से रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल में उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर रणजी ट्रॉफी में एक मैच भी खेला था, लेकिन रोहित इसमें भी फ्लॉप रहे. हालांकि रोहित अब फॉर्म में वापसी के लिए पूरा जोर लगा देंगे, क्योंकि इसी महीने 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 वनडे की 20 पारियों में 724 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 48.26 की औसत से ये रन बनाए हैं. अब देखने वाली बात है कि इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है.

5 साल से घर में नहीं हारी टीम इंडिया

वहीं पिछले कुछ सालों में अपने घर पर वनडे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. लगभग 6 साल से टीम इंडिया अपने घर में एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को साल 2019 में वनडे सीरीज में हराने में सफल रही थी. इसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. अब रोहित शर्मा के पास इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले संजू सैमसम की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, कहीं फंस न जाए राजस्थान रॉयल्स की टीम

यह भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ही नहीं, इस धाकड़ खिलाड़ी के भी मेंटर हैं युवराज सिंह, टीम इंडिया का हो सकता है अगला कप्तान

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-eng india-vs-england
      
Advertisment