IPL 2025: ग्लैन मैक्सवेल का ये फॉर्म देख गदगद होगी पंजाब किंग्स, मिल सकती है पहली ट्रॉफी

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ये खिलाड़ी इस सीजन टीम को उसका पहला ट्रॉफी दिला सकते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ये खिलाड़ी इस सीजन टीम को उसका पहला ट्रॉफी दिला सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Glenn Maxwell

IPL 2025: ग्लैन मैक्सवेल का ये फॉर्म देख गदगद होगी पंजाब किंग्स (Image: Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले पंजाब किंग्स के कई स्टार खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 2 स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस और ग्लैन मैक्सवेल शामिल हैं. मार्कस स्टोयनिस साउथ अफ्रीका की टीम 20 लीग SA20 में धमाल मचा रहे हैं. वहीं हाल में खत्म हुआ BBL 2024-15 में ग्लैन मैक्सवेल कमाल करते नजर आए. इन दोनों ऑलराउंडर्स ये फॉर्म Punjab Kings के लिए एक अच्छा संकेत है. 

Advertisment

BBL 2024-2025 में मैक्सवेल ने मचाया धमाल

BBL 2024-25 के सीजन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार प्रदर्शन किया. मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने BBL के 9 मैचों में 54.16 की औसत और 186.78 के शानदार स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान Glenn Maxwell ने 20 चौके और 27 छक्के लगाए. हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद मेलबर्न स्टार्स बीबीएल के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

IPL 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं ग्लेन मैक्सवैल

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में मैक्सवेल का फॉर्म में होना टीम के लिए काफी अच्छी बात है. बता दें कि IPL 2024 में RCB के लिए खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. यही वजह थी कि आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है, लेकिन मैक्सवेल फिर से अपना पुराने फॉर्म में वापस आ गए हैं. आईपीएल 2025 में वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचा सकते हैं.

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

ग्लेन मैक्सवेल ने 134 आईपीएल मैचों में 2771 रन बनाए है, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.73 का रहा है. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.28 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट हासिल किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए Glenn Maxwell का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले संजू सैमसम की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, कहीं फंस न जाए राजस्थान रॉयल्स की टीम

यह भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ही नहीं, इस धाकड़ खिलाड़ी के भी मेंटर हैं युवराज सिंह, टीम इंडिया का हो सकता है अगला कप्तान

IPL 2025 ipl-news-in-hindi punjab-kings pbks Glenn Maxwell
      
Advertisment