UP News: फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर, रेलवे ट्रैक से उतरा इंजन, लोको पायलट और गार्ड घायल

UP News: यूपी के फतेहपुर में मंगलवार को एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. हादसे में लोको पायलट और मालगाड़ी के गार्ड के घायल होने की खबर है.

UP News: यूपी के फतेहपुर में मंगलवार को एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. हादसे में लोको पायलट और मालगाड़ी के गार्ड के घायल होने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
up train accident

यूपी में दो मालगाड़ियों की टक्कर Photograph: (ANI)

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. हादसे में लोको पायलट और गार्ड के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा डेडीकेटेड फ्रैट कैरीडोर लाइन पर खागा कोतवाली के पांभीपुर गांव के पास हुआ. जहां रेड सिग्नल होने की वजह से खड़ी मालगाड़ी के पीछे से प्रयागराज से कानपुर जा रही कोयले से भरी दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी का गार्ड सोनू वर्मा जान बचाने के लिए कूद गया, लेकिन वह ट्रेन से कूदने की वजह से घायल हो गया.

पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन

Advertisment

इस टक्कर के बाद एक मालगाड़ी का इंजन रेलवे ट्रैक से उतर गया. इस दौरान टक्कर मारने वाली मालगाड़ी की गार्ड बोगी ट्रैक से नीचे उतर गई. जिससे लोको पायलट अनुज राय जख्मी हो गया. इस टक्कर के बाद डीएफसी की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप हो गया. हालांकि हादसे के बाद डाउन लाइन पर गाड़ियों का आवागमन जारी है. हादसे की खबर मिलते ही रेलपथ अभियंता के साथ कीमैन और ट्रैकमैनों की टीम मौके पर पहुंच गई, उसके बाद कर्मचारियों ने ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कर दिया.

मंगलवार सुबह हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हावड़ा-दिल्ली रूट पर प्रयागराज से एक मालगाड़ी कोयला लादकर कानपुर जा रही थी. इसी दौरान ये मालगाड़ी खागा कोतवाली के पांभीपुर में अप लाइन पर रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी के पीछे से टकरा गई. जिससे डीएफसी में अप लाइन पूरी तरह से ठप हो गया.

हादसे की खबर मिलते ही सिग्नल और रेलपथ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मालगाड़ी रेड सिग्नल पर खड़ी थी. इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारी जांच कर रहे हैं. दारोगा दीपक यादव के मुताबिक, दूसरा रूट चालू कर दिया गया है और सवारी गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है. हालांकि डीएफसी में ही अप लाइन ठप है, फिलहाल राहत कार्य जारी है.

UP News Indian Railway Goods Train Accident up news in hindi Train Accident
Advertisment