/newsnation/media/media_files/2026/01/12/bihar-cm-nitish-kumar-new-scheme-2026-01-12-04-14-21.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
Bihar News: बिहार सरकार ने सड़कों की हालत सुधारने के लिए एक नई और अनोखी योजना का ऐलान किया है, जिसमें सड़क पर गड्ढा बताने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे. यह योजना 15 फरवरी के बाद लागू होगी. मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य की सड़कों को बेहतर बनाना और उनके रखरखाव में सुधार लाना है.
72 घंटे के भीतर होगा एक्शन
वर्तमान में, राज्य में सड़क गड्ढों की बढ़ती संख्या पर लोगों द्वारा शिकायतें की जा रही हैं, जिसको लेकर सरकार सख्त कदम उठा रही है. इसके तहत 'गड्ढा बताओ, पांच हजार पाओ' योजना शुरू की जाएगी, जिससे ठेकेदारों और इंजीनियरों के लिए एक कड़ा संदेश जाएगा कि किसी भी गड्ढे को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. जब यह योजना लागू होगी, तो यदि कहीं सड़क पर हल्का सा भी गड्ढा होगा, तो उसे 72 घंटे के भीतर ठीक किया जाएगा. इसके लिए रोड एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाएगी, जिसका नंबर सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर डिस्प्ले किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में चुनाव के बाद देखिए सामने आया JDU पार्टी का ये बड़ा एक्शन
बनाए जाएंगे 5 एक्सप्रेस हाईवे
साथ ही, बिहार सरकार ने राज्य में पांच एक्सप्रेस हाईवे बनाने का भी ऐलान किया है. इससे राज्य के किसी भी कोने से पटना पहुंचने में महज पांच घंटे का समय लगेगा. मंत्री ने कहा कि राज्य में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे सड़कें न केवल दुरुस्त होंगी बल्कि परिवहन में भी तेजी आएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar News: Owaisi पर भड़के Giriraj Singh, देखिए क्या कहा
टेंडर प्रक्रिया में होगा बदलाव
इसके अलावा, सड़कों के निर्माण में पारदर्शिता लाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में भी बदलाव किया जाएगा. अब से, कोई भी ठेकेदार 10% से कम निविदा मूल्य पर टेंडर नहीं डाल सकेगा, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी और सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 40 दिन बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, प्रदेश सरकार को दी खुली चुनौती
यह भी पढ़ें: Bihar Road Project: पटना–उत्तर बिहार की दूरी होगी और आसान, 2027 तक मिलेगा 16 लेन गंगा पुल का तोहफा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us