Bihar News: पार्टी का आरोप है कि इन नेताओं ने चुनाव के दौरान पार्टी लाइन के खिलाफ काम किया और दुष्प्रचार में संलिप्त रहे, जिसका असर जेडीयू की सीटों पर पड़ा.
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त संदेश के बाद पार्टी ने 12 नेताओं को निष्कासित कर दिया है. यह कार्रवाई जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देश पर की गई.
निष्कासित नेताओं में अशोक सिंह, संदीप कुमार सिंह सहित कई पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और स्थानीय निकाय के नेता शामिल हैं. पार्टी का आरोप है कि इन नेताओं ने चुनाव के दौरान पार्टी लाइन के खिलाफ काम किया और दुष्प्रचार में संलिप्त रहे, जिसका असर जेडीयू की सीटों पर पड़ा.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन नेताओं को पहले शो-कॉज नोटिस भेजा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह सख्त फैसला लिया गया. जेडीयू ने साफ किया है कि आगे भी यदि कोई नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कदम को संगठन को मजबूत और अनुशासित बनाने की कोशिश माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में डिजिटल खेती की रफ्तार तेज, एग्रीस्टैक महाअभियान में 10 लाख किसान पार, एक दिन में 42% उछाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us